Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होता है. जिसका समापन आश्विन मास की अमावस्या तिथि पर होता है. इस वर्ष 29 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार से आरंभ हो रहे हैं जो 14 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार को समाप्त हो जाएंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में जो भोजन श्राद्ध के लिए बनता है उसमें से पशु, पक्षियों के लिए कुछ अंश निकाला जाता है. ऐसा किए बिना श्राद्ध पूरा नहीं माना जाता. यही प्रक्रिया पंचबलि कहलाती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं पितृ पक्ष में 5 जीवों का महत्व.