Google search engine
Homeराजस्थान5 IPS And 1 IAS Transfer List: Gehlot government appointed Avichal Chaturvedi...

5 IPS And 1 IAS Transfer List: Gehlot government appointed Avichal Chaturvedi as Alwar Collector

ऐप पर पढ़ें

5 IPS And 1 IAS Transfer List:  राजस्थान में गहलोत सरकार ने 5 एसपी और एक कलेक्टर की नियुक्ति की है। चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाए गए अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन के स्थान के अविचल चतुर्वेदी को अललर का कलेक्टर बनाया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार डाॅ.राजीव पचार- हनुमानगढ़, योगेश दाधीच- सिरोही, आलोक श्रीवास्तव- डीडवाना कुमाचन, शांतुन कुमार सिंह- जयपुर ग्रामीण और प्रवीण नायक नूनावत को चूरू का एसपी बनाया गया है। 

आयोग ने निर्देश पर सरकार ने किया था कार्यमुक्त 

उल्लेखनी है कि  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्थान में तीन जिला पुलिस अधीक्षकों और एक जिला कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया गया था। जबकि अलवर कलेक्टर के तत्काल रूप के तबादला करने के निर्देश दिए थे।  कार्मिक विभाग ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी करण शर्मा, सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीना को कार्यमुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए।करण शर्मा भिवाड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक थे, जबकि सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीणा क्रमशः हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे।

आयोग तैयारियों से नहीं था खुश 

अलवर कलेक्टर की चुनाव संबंधी तैयारियों से आयोग के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। चुनाव की तारीखों का एलान से पहले आय़ोग का फुल कमीशन जयपुर आय़ा था। आय़ोग ने तीन दिन तक अधिकारियों के साथ चर्चा की थी। इस दौरान आयोग ने कई जिलों के एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए थे। राजस्थान के पड़ोसी राज्यों से जुड़ी सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक नहीं लगने से आयोग के अधिकारी नाराज दिखाई दिए। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments