Google search engine
Homeराजस्थान500 crore black money in private locker of Jaipur 50 kg gold...

500 crore black money in private locker of Jaipur 50 kg gold claims BJP MP Kirori Lal Meena

ऐप पर पढ़ें

Kirori Lal Meena News: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि जयपुर के एक घर के निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपए कैश के रूप में काला धन रखा हुआ है। इसके साथ ही मीणा ने दावा किया कि वहां लॉकरों में 50 किलो सोना भी रखा हुआ है। भाजपा सांसद मीणा ने पुलिस से इन लॉकरों को खोलने की मांग की है। हालांकि, मीणा यह खुलासा नहीं किया है कि ये लॉकर किसके हैं।

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान विधानसभा चुनावों में सवाई माधोपुर सीट से भाजपा ने कैंडिडेट बनाया है। पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने यह दावा किया है। लॉकर खोलने की मांग करते हुए मीण भवन के गेट पर बैठ गए और लॉकर खोलने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना है। उन्होंने कहा कि मैं तब तक गेट पर बैठा रहूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।

क्यों नहीं बता रहे नाम?

किरोड़ी लाल मीणा ने 100 लॉकरों को खोलने की मांग करते हुए कहा कि वो अभी नाम नहीं बताएंगे। नाम ना बताने का कारण बताते हुए मीणा ने कहा कि मैं नामों का खुलासा बाद में करूंगा क्योंकि अगर मैं अभी खुलासा करूंगा, तो राजनीतिक दबाव में लॉकर नहीं खोले जाएंगे।

कालाधन का दावा

किरोड़ी लाल मीणा ने निजी लॉकरों के बारे में बड़ा दावा किया है। मीणा ने दावा किया कि निजी लॉकरों में रखा 500 करोड़ कैश और 50 किलो सोना काला धन के रूप में रखा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से लॉकरों का ताला खुलवाने की अपील की है।

बता दें कि अगले महीने नवंबर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले राजस्थान का सियासी पारा भी गर्माया हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा का यह निजी लॉकरों में काला धन होने का दावा भी इसी दौरान आया है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस किरोड़ी लाल मीणा की बात मानकर लॉकरों को खोलती है या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments