Google search engine
HomeAstro94 साल बाद बन रहा मंगलकारी योग, इन 3 राशियों की चमकेगी...

94 साल बाद बन रहा मंगलकारी योग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मां लक्ष्मी बरसा देंगी धन

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं. इनका प्रभाव मनुष्यों के जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है. पं आचार्य बालकृष्ण भट्ट बताते हैं कि 18 अक्टूबर से डबल समसप्तक योग बनने जा रहा है. इस समय शनि, शुक्र और गुरु, राहु आमने- सामने हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह खास योग 94 साल बाद बन रहा है. ऐसे में इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, पर 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इन समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय हो सकता है.

इन 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है…
धनु राशि – पं आचार्य बालकृष्ण भट्ट ने बताया कि डबल समसप्तक योग का बनना धनु राशि के जातकोंं को अनुकूल साबित हो सकता है. इनकी राशि का स्वामी गुरु अपने घर को ही देख रहे हैं साथ ही शुक्र सामने बैठे हैं. मंगल अपने घर को ही देख रहे है. साथ ही शनि तीसरे भाव में बैठे हैं इसलिए साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. वहीं करियर और कारोबार में अप्रत्‍याशित उन्‍नति प्राप्‍त होगी और हाथ में कोई बड़ी सफलता लग सकती है. इसके साथ ही आपके शत्रु पराजित होंगे. इस समय इनका काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं. जो शुभ साबित हो सकती हैं.

वृष राशि – आचार्य ने बताया कि इस राशि वाले लोगों के बारे में डबल समसप्तक योग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है. राशि के स्वामी शुक्र ग्रह चतुर्थ भाव में हैं. साथ ही भाग्य और करियर के स्वामी शनि हैं. दोनों समसप्तक योग बना रहे हैं, इसलिए इस समय इस राशि वाले लोगों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. इसके साथ ही काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है. वहीं रुका धन प्राप्‍त होगा और जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी.

तुला राशि – इस राशि वाले लोगों के बारे में पं आचार्य बालकृष्ण भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि तुला राशि वाले लोगों के लिए डबल समसप्तक योग का बनना अतिशुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. इनकी राशि का स्वामी शुक्र लाभ स्थान पर विराजमान हैं. साथ ही सामने शनि देव बैठे हुए हैं. इसलिए इस समय विदेशों से धनलाभ होगा. साथ ही इस राशि के लोग बुद्धि सेधन कमाने में सफल होंगे. वहीं विदेश जाने का प्रयास करने वाले लोगों को इस वक्‍त सफलता प्राप्‍त होने की संभावना होगी. साथ ही इनकी राशि में त्रिग्रही योग भी बन रहा है. इसलिए थोड़ा सेहत को लेकर इस राशि वाले जातकों को सावधान भी रहना होगा. इस राशि के लोग वाहन सावधानी से चलाएं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news, Zodiac Signs

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments