Mumbai Local Train Accident: 4 लोगों की मौत के बाद रेलवे का बड़ा ऐलान

Mumbai Local Train Accident: मुंबई की लोकल ट्रेन पीक ऑवर में (सुबह-शाम) ट्रेन खचाखच भरी रहती है। इसबीच आज (9 जून 2025) को ठाणे के मुंब्रा स्टेशन के पास रेल हादसा हो गया। जिसमें 10 यात्री ट्रेन से गिर गए। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद रेलवे ने ट्रेन में ऑटोमैटिक डोर लगाने का ऐलान किया है।

Jun 10, 2025 - 07:41
Jun 18, 2025 - 19:07
 0
Mumbai Local Train Accident: 4 लोगों की मौत के बाद रेलवे का बड़ा ऐलान
mumbai Local Train Accident

Mumbai Local Train Accident: मुंबई की लोकल ट्रेन में आज (9 जून 2025) सुबह 9 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा मुंबई के दिवा मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ है। भीड़भाड़ की वजह से लोकल ट्रेन के दरवाजे से 10 यात्री गिर गए। जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसे के समय कसारा से सीएसएमटी की ओर जाने वाली ट्रेन खचाखच भरी हुई थी। यात्री दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे। इस हादसे के बाद इंडियन रेलवे ने लोकल ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी।

मुंबई की लोकल ट्रेनों (Mumbai Suburban network) के लिए अब ऐसे डिब्बे बनेंगे। जिनके दरवाजे अपने आप बंद (Automatic Door Closer) हो जाएंगे। रेलवे बोर्ड के मुताबिक मुंबई सबअर्बन के लिए मैन्युफैक्चर होने वाली रैक में अब ऑटोमैटिक डोर होंगे। वहीं जो पुरानी ट्रेनें (रैक) अभी ट्रैक पर चल रहे हैं, उन्हें रीडिजाइन किया जाएगा। उनमें ऑटोमैटिक डोर क्लोजर फैसिलिटी लगाई जाएगी। यानी पुरानी ट्रेनों में भी ऑटोमेटिक डोर लगाए जाएंगे।

रेलवे ने कहा- यात्रियों के बैग उलझ गए थे

मुंब्रा रेलवे हादसे पर सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और CSMT की तरफ जा रही एक दूसरी ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों के बैग टकरा गए। जिन लोगों की मौत हुई है। उनकी पहचान कर ली गई है। इनमें केतन सरोज, राहुल गुप्ता, मयूर शाह और ठाणे सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कॉन्स्टेबल विक्की मुखियाद के रूप में हुई है। कसारा की ओर जा रही ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी थी।

डिप्टी सीएम ने कहा- सख्त कार्रवाई की जाए

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि ये मौतें लोकल ट्रेन में भीड़भाड़ और यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत को उजागर करती हैं। मुझे विश्वास है कि रेलवे प्रशासन जल्द ही लोकल ट्रेन सर्विस को और सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा। इसके सअलावा डिप्टी CM महाराष्ट्र, एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारतीय रेलवे की एक हाई लेवल कमेटी मामले की जांच करेगी। तभी सच्चाई सामने आएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0