Google search engine
HomeAstroAstrology Tips: रुमाल से बदेलगी आपकी किस्मत, राशि के अनुसार जानिए अपना...

Astrology Tips: रुमाल से बदेलगी आपकी किस्मत, राशि के अनुसार जानिए अपना कलर, होंगे मालामाल

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. बदलते जमाने में आजकल लोग धर्म शास्त्र के बताएं ज्यादातर उपायों को करने की कोशिश करते हैं. कई लोग वास्तु शास्त्र और ज्योतिष उपायों को ज्यादा मानते हैं. आज आपको रूमाल के बारे में बताएंगे. इसका सही इस्तेमाल कर आप अपनी किस्मत चमका सकते है. बस आपको अपनी राशि के मुताबिक इस रंग का रूमाल रखना होगा. इसके बाद आपकी तरक्की कोई रोक नहीं पाएगा.

पूर्णिया के ज्योतिष पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति अपनी राशि के मुताबिक अपने जेब में रुमाल रखता है तो उसे धन – धान्य की कमी कभी नहीं होगी. उनके ऊपर हर हमेशा उनके गुरु स्वामी की कृपा बनी रहेगी. ऐसे में लक्ष्मी माता की विशेष कृपा पाने के लिए अगर आप शास्त्रों के बताएं इन उपायों को करते हैं, तो आपको पैसों के लिए नहीं सोचना होगा.

राशि के अनुसार अपनी जेब में रखें रुमाल
ज्योतिष दयानाथ मिश्र ने कहा कि लोगों को राशि के मुताबिक अपने जेब में रुमाल जरूर रखना चाहिए. दरअसल रुमाल लोगों को दिनचर्या में बहुत काम आता है. वहीं कई लोग सुबह घर से निकलते वक्त अपने रुमाल को निकाल कर अपने पैकेट में रखते हैं या उससे हाथ या मुंह पोछते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी आपकी राशि के मुताबिक अगर रुमाल होगा तो वह आपको ज्यादा फायदा पहुंचाएगा. साथ ही आपकी उन्नति का मार्ग भी आसानी से खोलेगा.

सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग रंगों का होता है रुमाल

पंडित जी कहते हैं की मेष राशि के जातकों को अपने साथ लाल, गुलाबी, कत्थी या सुनहला रंग के रुमाल का रखना चाहिए. जिससे उनकी उन्नति होगी.

वृष राशि के जातकों को उजाला, नील या फिरोजी रँग का रुमाल रखना चाहिये. जिससे उनका तरक्की होगी.

मिथुन राशि के जातकों को हरा रंग, अंगूरी रंग , सुगापंखी रंग का रुमाल रखना चाहिए. जिससे उन्हें विशेष लाभ होगा.

कर्क राशि के जातकों को अपने साथ उजला, नीला, पीला या सुनहला रंग का रुमाल रखना चाहिए. जिससे उसे अधिक लाभ मिलेगा.

भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर…दिहाड़ी मजदूर की सेना में लगी नौकरी, एक साथ तीनों सेनाओं में हुआ चयन

सिंह राशि के जातकों को अपने पास सुनहला, कत्थी, गुलाबी, लाल या नारंगी रंग का रुमाल रखना चाहिए. विशेष लाभ मिलेगा.

कन्या राशि के जातकों को हरा रंग,अंगूरी रंग, सुगा पंखी या फिरोजी रंग का रुमाल रखना ज्यादा लाभकारी होता है.

तुला राशि के जातकों को उजला, नीला या फिरोजि रंग का रुमाल रखना ज्यादा लाभकारी होगा.

वृश्चिक राशि के जातकों को लाल गुलाबी कत्थी या सुनहला रंग का रुमाल रखना चाहिए. अधिक लाभ मिलेगा.

धनु राशि के जातकों को पीला, नारंगी, सुनहला या क्रीम कलर का रुमाल रखना चाहिए. साथ ही उन्हें पीले रंग के तकिया पर सोना चाहिए. भगवान् विष्णु की उपासना और आराधना के साथ पूर्णिमा को पूजन करें और अधिक लाभ मिलेगा.

मकर एवं कुंभ राशि के जातकों को नीला, आसमानी, बैंगनी या फिरोजी रंग का रुमाल अपने पास रखना चाहिए. लाभ मिलेगा.

मीन राशि के जातकों को पीला, नारंगी ,सुनहला या क्रीम कलर का रुमाल रखना विशेष लाभकारी होगा.

Tags: Astrology, Bihar News, Dharma Aastha, Purnia news, Religion 18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments