बीकानेर,17 अक्टूबर| चुनावों मद्देनजर पुलिस टीमें सख्ताई के साथ कार्रवाई कर रही है। एसपी के निर्देशन पर थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की तलाशी की जा रही है। इसी कड़ी में बज्जू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 4 लाख 89 हजार रूपए मिले। पुलिस ने रूपए को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई कांस्टेबल महिपाल की विशेष भूमिका रहीं।