Bajju News – बांगड़सर में आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत

Bajju News ( बज्जू ) – बीकानेर के पास बज्जू उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बांगड़सर में शनिवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत हो गई। साथ ही कई घायल हो गई। गांव के मानसिंह राजपूत ने बताया कि देर रात को 12 बजे बाद अचानक तेज धमाका हुआ और बाहर जाकर देखा तो बकरियों के बाड़े में तेज रोशनी नजर आई जो आकाशीय बिजली थी।
इसकी चपेट में आने से13 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन-चार बकरियां घायल हो गई। इससे बाड़े में आग लग गई। बाद में लोगों ने पानी से आग को बुझाया। पीड़ित ने बज्जू प्रसाशन को अवगत करवाकर मुआवजे की मांग की है।घटना को लेकर बज्जू प्रधान पप्पू देवी भागीरथ तेतरवाल ने आपदा मंत्री गोविंदराम मेघवाल को मुआवजे को लेकर पत्र लिखा व दूरभाष पर अवगत करवाया। घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया।