Bikaner News – जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष, एक ने दम तोड़ा
Bikaner News – लूणकरनसर में जमीन विवाद के चलते दो सगे भाईयो ंके बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान गंभीर घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो जनों को राउंडअप किया है।
लूणकरनसर के उदाणा के चक 9 बीएचडी में सोमवार को दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद के कारण हुई मारपीट में एक ही पक्ष के दो बच्चे, दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए। इनमें जगदीश नामक युवक के गंभीर चोट आई थी। जिसकी पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार सुबह हत्या का मामला दर्ज हुआ और बाद में पुलिस ने दो जनों को राउंडअप कर लिया। पूछताछ के बाद इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि उदाणा के चक 9 बीएचडी में जमीन संबंधी विवाद को लेकर देशराज आदि ने सगे भाई जगदीश के परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में जगदीश (53) के अलावा उसकी पत्नी बादू देवी (60),पुत्र सुभाष (38),पौत्र अरलव (7),पौत्र रवि (13),पुत्रवधू ब्रहस्पति देवी (32) घायल हुए है।घायलों को पङौसियों ने लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जगदीश, बादू देवी,ब्रहस्पति देवी व रवि को बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर में ही जगदीश की मौत हो गई।
थानाधिकारी ने बताया कि देशराज और जगदीश दोनों सगे भाई हैं और इनके बीच 9 बीएचडी में कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को दोपहर पश्चात लगभग साढे तीन बजे देशराज पक्ष के लोगों ने जगदीश द्वारा तीन बीघा जमीन पर नरमा की खङी फसल में ट्रेक्टर चलाकर हेरा से नष्ट करने लगे। जगदीश ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। जगदीश का एक ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त कर दिया। जगदीश के परिवार के 6 लोगों के चोटे आई है।
पुलिस ने अशोक पुत्र देशराज, शेषकरण पुत्र देशराज, माया पुत्री अशोक, रचना पुत्री शेषकरण, रविना पुत्री अशोक, प्रिंस पुत्र अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। ये सभी बीएचडी उडाणा के रहने वाले हैं। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त बल तैनात किया है।