Bikaner News – जमीन पर खेती कर रहे भाई पर सगे भाई ने ही कर दिया हमला, चार गंभीर घायल
Bikaner News – जमीनी विवाद को लेकर एक बार फिर सगे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया है। दो दिन पहले लूणकरनसर में दो भाई आपस में भिड़े, जिसमें एक की हत्या हो गई। वहीं अब ताजा मामला बुधवार को सेरुणा के पास देराजसर गांव का सामने आया है। यहां भी दो सगे भाईयों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है।
सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव देराजसर में भाईयों के बीच पहले से विवाद था। बुधवार को इसी जमीन को लेकर सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। खेत में बुवाई करने से नाराज एक पक्ष ने हमला कर दिया। इस घटना में चार जनें गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन घायलों घायलों का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जारी है। मारपीट में घायल नंदराम ने आरोप लगाया की देराजसर में उसकी 28 बीघा खेत की जमीन है।
बुधवार को सुबह उसके भाई रामचंद्र ने खेत में कब्जे की नियत से बिजाई शुरू कर दी। आपत्ति जताने पर उसके साथ कुल्हाड़ी व लाठी-डण्डों से मारपीट की गई। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की इस घटना में नंदराम, रामचंद्र, गिरधारी, हरीराम आदि को गंभीर चोटें आई है। इन सभी का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सेरुणा पुलिस मौके पर पहुंच गई।