Bikaner News बांगड़सर बारातियों से भरी बस और ट्रक में हुई आमने-सामने टक्कर 25 घायल
Bikaner News – सड़क दुर्घटना की खबर बीकानेर के नापासर फाटक के पास जोधपुर जयपुर बाईपास से सामने आई है जहां पर देर रात्रि एक बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 25 जने गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग बज्जू के बांगड़ सर निवासी भूराराम पुत्र भागीरथ की शादी में शामिल होने कीलचु जा रहे थे बारातियों से भरी बस नापासर बाईपास पर सामने से आ रहे ट्रक मैं जा घुसी हादसे में घायल लोगों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है ।
घायलों में दो जनों की हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सीओ सदर शालनी बजाज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी जेएनवी थाना व्यास कॉलोनी अधिकारी महावीर बिश्नोई पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के इलाज के बारे में अपडेट ली इस सड़क हादसे में करीब 25 लोगों के घायल होने की सूचना है सभी घायल बज्जू के बांगड़ सर के निवासी बताए जा रहे हैं इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से ट्रॉमा सेंटर में एकबारगी अफरा-तफरी मच गई