Google search engine
HomeBikanerBikaner News - बेटे को बचाने के लिए छत से कूदी महिला

Bikaner News – बेटे को बचाने के लिए छत से कूदी महिला

Bikaner News – बेटे को बचाने के लिए छत से कूदी महिला

Bikaner news

Bikaner News – बीकानेर के रानीसर बास में एक महिला ने अपनी व नवजात बच्चे की जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा ली। दरअसल, घर में आग लगने से महिला अपने बेटे के साथ फंस गई थी। रास्ता नहीं दिखने पर वो पहली मंजिल से छज्जे पर कूदी, वहां से नीचे आ गई। उसके किसी तरह की चोट नहीं आई।

रानीसर बास में नूरानी मस्जिद के पास मंगलवार शाम की ये घटना है। एक मकान की प्रथम मंजिल की रसोई में सिलेण्डर से गैस लीक होने से आग लग गई। आग ने रसोई के सामान और फ्रिज आदि को चपेट में ले लिया। घर में धुआं ही धुआं हो गया। इससे ऊपरी मंजिल के कमरे में आठ दिन के बच्चे के साथ उसकी मां सलमा बानो फंस गई। उसने अपने बेटे को कपड़े में लपेटकर छाती से लगाया और कमरे की खिड़की से नीचे की मंजिल के छज्जे पर छलांग लगा दी।

इसी बीच मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ युवाओं ने रस्सी की मदद से महिला को छज्जे से नीचे उतारा। महिला सलमा बानो और उसके बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। आग से घरेलू सामान का नुकसान हुआ है।

सिलेण्डर फटने की आशंका

मकान मालिक मुस्ताक ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे रसोई में खाना बनाते समय गैस चूल्हा भभक पड़ा और आग लग गई। आग ने रसोई में रखे फ्रिज आदि सामान का चपेट में ले लिया। परिवार के सदस्य सिलेण्डर फटने के डर से दौड़कर घर से बाहर निकल गए। परन्तु सलमा और उसका आठ दिन का बेटा तीसरी मंजिल में फंस गए। पूरे मकान में धुआं फैल जाने और सिलेण्डर फटने की आशंका में सलमा ने हिम्मत जुटाकर खिड़की से बच्चे के साथ नीचे की मंजिल के छज्जे पर छलांग लगा दी। गनीमत रही किसी के कोई चोट नहीं लगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments