हाइलाइट्स
बुध देव 19 अक्टूबर से 6 नवंबर को शाम तक तुला राशि में रहेंगे.
धनु: बुध देव की कृपा से आप आर्थिक संकट से उबरने में सफल हो सकते हैं.
कुंभ: बुध के तुला में आने से कुंभ राशिवालों की उन्नति के दिन शुरू होने वाले हैं.
ग्रहों के राजकुमार बुध देव दिवाली से पहले 5 राशिवालों को मालामाल कर सकते हैं. उनकी जिंदगी में राजाओं सी ठाठ-बाट हो सकती है. उनके धन-संपत्ति में वृद्धि हो सकती है, करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकते हैं. ऐसा इस वजह से हो सकता है क्योंकि बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हुआ है. बुध देव 19 अक्टूबर को 01:23 एएम पर तुला राशि में गोचर किए हैं. वे 6 नवंबर को शाम तक तुला राशि में रहेंगे और उस दिन शाम 04 बजकर 32 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. इस साल दिवाली 12 नवंबर को है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि बुध के तुला में आने से कौन से 5 राशिवाले मालामाल हो सकते हैं?
बुध गोचर 2023: 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत
मिथुन: आपकी राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं और इनका राशि परिवर्तन आपकी राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी हो सकता है. आपकी राशि के जातक नया मकान, नई गाड़ी या फिर कोई नया प्लॉट खरीद सकते हैं. ऐसा शुभ संयोग बन सकता है. नौकरी और बिजनेस करने वालों के लिए समय अनुकूल है. आपको आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे. अचानक धन लाभ का भी योग बन रहा है.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि 6 राशिवालों के लिए है शुभ, मां दुर्गा की रहेगी कृपा, बढ़ेगा धन-दौलत, होगी तरक्की
कन्या: बिजनेस से जुड़े कन्या राशि के जातकों के लिए बुध गोचर बड़ा ही अच्छा साबित हो सकता है. आप अपने काम का विस्तार कर सकते हैं. इस समय लिए गए निर्णय आपके मुनाफे को बढ़ा सकता है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे, आप उनको हाथ से जाने न दें. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को कोई नई उपलब्धि मिल सकती है. सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है.
धनु: बुध देव की कृपा से आप आर्थिक संकट से उबरने में सफल हो सकते हैं. धन की कमी दूर होगी. आप पहले से अधिक बचत कर पाने में सफल होंगे. आमदनी के नए स्रोत विकसित कर सकते हैं. जॉब करने वालों की आमदनी बढ़ेगी, आपका काम बोलेगा. बॉस खुश होकर आपको प्रमोशन दे सकते हैं. जो लोग नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं या परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए समय ठीक है, सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी.
यह भी पढ़ें: कब है दुर्गा विसर्जन? इस साल दशहरा पर विदा नहीं होंगी मातारानी, जानें तारीख, समय और वाहन
मकर: बुध के सकारात्मक प्रभाव से आपकी राशि के जातकों का करियर तरक्की वाला रहेगा. करियर में कोई बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं या कोई बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपका पुराना अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. इससे मन खुश हो जाएगा. आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ होगा.
कुंभ: बुध के तुला में आने से कुंभ राशिवालों की उन्नति के दिन शुरू होने वाले हैं. आप पर माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी. धन का संकट खत्म होगा और रुपए की कमी नहीं रहेगी. आपके भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. आपका सामाजिक मान और सम्मान बढ़ेगा. कार्य स्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. बात से ही काम बन जाएंगे.
.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 12:22 IST