Google search engine
Homeराजस्थानCase registered against former minister Rajendra Singh Gudha in Udaipurwati police station...

Case registered against former minister Rajendra Singh Gudha in Udaipurwati police station under SC-ST Act

ऐप पर पढ़ें

Case Against Rajendra Singh Gudha: राजस्थान में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा समेत 14 के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत उदयपुरवाटी थाने में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में गनमैन कृष्ण सिंह, पीए दीपेंद्र सिंह, पार्षद गोविंद भी आरोपी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घटना तीन दिन पुरानी उदयपुरवाटी सरकारी कॉलेज की है, जहां कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान गुढ़ा और उनके समर्थकों का सीएम अशोक गहलोत के समर्थकों से झगड़ा हो गया था। बता दें हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो हुए है। खुद महाराष्ट्र की एक एकनाथ शिदें ने उदपुरवाटी आकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी। 

अपशब्दों का प्रयोग 

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलेज के लोकार्पण समारोह के दौरान करण चौधरी, विकास नांगल, बनवारी लाल, कमलेश, टीलू, सुभाष सैनी, राजू, मोहित, आदि अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के समर्थक कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों के साथ मारपीट की। यह आरोप भी लगाया गया है कि गुढ़ा और उनके समर्थकों ने जाति सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।

राज्य सरकार की स्वीकृति पर मामला दर्ज 

बता दें यह मामला तीन दिन पहले का है, जब पुलिस ने राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए ये मामला भेजा था। स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को केस दर्ज कर लिया गया है। अब जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी जाएगी। मा्मले के मुताबिक 29 सितंबर को उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा सरकारी कॉलेज के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे, जहां गहलोत समर्थक कुछ लोगों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान दोनों समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. ये हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ा। घटना के बाद सीएम गहलोत के समर्थक संदीप सैनी के साथ बाकी कार्यकर्ता थाने में जाकर इकट्ठा हो गए और विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ नाराजगी जताई। इसी के साथ गुढ़ा समेत कुल 15-16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की गई थी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments