अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. अक्टूबर के महीने में साल 2023 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) लगेगा. हिन्दू पंचाग के अनुसार यह ग्रहण रात 1 बजकर 5 मिनट पर लगेगा और रात के 2 बजकर 25 मिनट पर इसका समापन होगा. यह ग्रहण भारत में भी दिखेगा. साल का ये अंतिम चन्द्र ग्रहण आठ राशि वालों के लिए मुश्किलें ले आएगा.
काशी के जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के बताया कि चन्द्र ग्रहण के बाद आठ राशि वालों को अलग-अलग परेशानियों से जूझना होगा. इसमें मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि शामिल है. आइये जानते है इन आठ राशि वालों को किन किन समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा.
मेष राशि: मेष राशि के लोगों को घात की संभावना हैं. इन राशि के लोगों को कोई शत्रु पीछे से वार कर सकता है.
वृष राशि: वृष राशि के लोगों को धन की हानि के योग है.चंद्रग्रहण के बाद इन्हें पैसे के लेन देन में सावधानी रखनी चाहिए.
सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों के सम्मान पर ठेस लग सकती है.इनके मान हानि की सम्भावना बनी हुई है.
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों के लिए यह समय बेहद कष्टदायक होगा. इन्हें मृत्यु तुल्य कष्ट झेलना पड़ सकता है.
तुला राशि: तुला राशि के लोग स्त्री पीड़ा से परेशान होंगे. इसके अलावा परिवार में लड़ाई झगड़े के संकेत भी दिख रहे हैं.
धनु राशि: धनु राशि के लोगों को मानसिक चिंता परेशान करेगी.इन्हें इस समय में सूझ बूझ कर कोई भी फैसला लेना चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए यह समय कष्टकारी होगा.यह समय कई तरह की मानसिक पीड़ा दे सकता है.
मीन राशि: मीन राशि के लोगों को धनका नुकसान हो सकता है.इस दौरान उन्हें लेन देन में सतर्कता बरतनी चाहिए.
(यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषाशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं.)
.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 15:12 IST