2023 ka antim chandra grahan kab hai: साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. तारीख की बात की जाए तो यह चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात लगने वाला है. चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की रात और सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि को लगता है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पूर्व लग जाता है. तब से शुभ कार्यों पर पाबंदी लग जाएगी. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा और चंद्र ग्रहण का सूतक काल कब से कब तक है? इस बारे में बता रहे हैं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र.
कब है साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण?
इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर दिन शनिवार को देर रात 01 बजकर 06 मिनट से लगने वाला है, जो मध्य रात्रि 02 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. यदि दूसरे शब्दों में कहें तो साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर रविवार को 01:06 ए एम से 02:22 ए एम तक रहेगा. इस खंडग्रास चंद्र ग्रहण की अवधि 1 घंटे 16 मिनट 16 सेकेंड्स की है.
यह भी पढ़ें: रवि योग में अनंत चतुर्दशी, व्रत वाले दिन अग्नि पंचक और भद्रा भी, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण?
अक्टूबर 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका के अधिकतर हिस्सों में और हिंद महासागर, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका से भी दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: आज से लग रहा अग्नि पंचक, 5 दिनों में भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान
चंद्र ग्रहण 2023 सूतक काल का प्रारंभ समय
ज्योतिष गणना के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. 28 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से सूतक काल प्रारंभ हो जाएगा. इसका समापन चंद्र ग्रहण के समापन के समय देर रात 02 बजकर 22 मिनट पर होगा. बच्चों, वृद्ध और अस्वस्थ लोगों के लिए सूतक काल रात 08 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ होगा और उनके लिए सूतक काल का समापन भी चंद्र ग्रहण के समापन के साथ होगा.
सूतक काल में क्या न करें
1. सूतक काल के समय में भोजन बनाना और भोजन करना दोनों ही वर्जित है.
2. सूतक के समय में पूजा पाठ नहीं करते हैं, मंदिरों में कपाट बंद कर देते हैं. हालांकि अपने इष्ट देव के मंत्र का जाप या ध्यान कर सकते हैं.
3. सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए और न ही धारदार वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए.
4. सूतक में सोने की मनाही है. हालांकि बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को इससे छूट दी जाती है.
5. सूतक में कोई भी मांगलिक कार्य न करें.
.
Tags: Astrology, Chandra Grahan, Dharma Aastha, Lunar eclipse
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 13:25 IST