Google search engine
Homeराजस्थानCM Ashok Gehlot hit back when PM Modi raised the issue of...

CM Ashok Gehlot hit back when PM Modi raised the issue of Lal Diary

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाल डायरी पर पीएम मोदी पर पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि लाल डायरी का षडयंत्र भाजपा मुख्यालय में रचा गया। पीएम मोदी ने आज जोधपुर में लाल डायरी का मामला उठाते हुए काले कारनामों पर कार्रवाई का वादा किया। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि लाल डायरी को लेकर ऐसा षड्यंत्र किया जो फ्यूज हो गया। बीजेपी के हेडक्वार्टर में बैठकर षड्यंत्र रचा गया। बीजेपी हेडक्वार्टर में अमित शाह, जेपी नड्डा, गजेंद्र शेखावत, जफर इस्लाम ने मेरी सरकार गिराने का षड्यंत्र किया। पांच साल तक मेरी सरकार को डिस्टर्ब रखा है। इनकी करतूतों के कारण 40 दिनों तक विधायक होटलों में रहे। ये सत्ता में रहने लायक लोग हैं क्या? गहलोत ने कहा कि ये चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे हैं। इन्हें सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में इन्होंने चुनी हुई सरकारों को गिराया। ये चुनी सरकारें गिरा रहे हैं। फिर चुनाव का मतलब क्या रह जाएगा? आने वाले वक्त में चुनाव करवाना चाहते हो या नहीं।

गुजरात में पेपर लीक हो रहे हैं

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदीजी पेपर लीक की बात कर रहे हैं। हमने तो यहां पेपर लीक करने वालों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया है। गुजरात में कितने पेपर लीक हो रहे हैं उनको चिंता है? खुद के राज्य की क्या स्थिति है? किस राज्य में पेपर लीक नहीं हुए बता दीजिए। किस राज्य में कार्रवाई हुई है, वह भी बता दीजिए। पिछले बीजेपी की सरकार थी तब पेपर लीक हुए तो हाईकोर्ट ने कहा- तुम लोग डरते हो, पेपर लीक की बात मान नहीं रहे हो। हमने 200 लोगों को जेल में ठूंस दिया। पेपर लीक करने वालों को आजीवन कारावास का कानून पास कर दिया और प्रधानमंत्री लोगों को बैठे-बैठे भड़का रहे हैं।

राजस्थान को उसके हक का पानी मिला 

सीएम गहलोत ने कहा- मोदी और बड़ा एहसान कर रहे हैं हमारे ऊपर कि राजस्थान को पानी दिया। अरे आपने क्या पानी दिया? राजस्थान का जो हक था उसका पानी मिला। यह हमारा अधिकार था पानी लेने का, वह पानी दिया। गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ हमारे पानी के समझौते हैं। कई जगह हमें पानी मिल नहीं पा रहा, हमें उसकी चिंता है। मुझे याद है, जब नर्मदा का पानी राजस्थान में आया था तो उद्घाटन किया था। तब सांचौर में वसुंधरा राजे ने मीटिंग की थी पानी आने के उपलक्ष्य में और उसके 1 किलोमीटर दूर गुजरात साइड के अंदर मोदी जो उस वक्त मुख्यमंत्री थे, उन्होंने मीटिंग रखी। आप बताइए आपका झगड़ा उस वक्त से शुरू है और बर्बाद आप राजस्थान को कर रहे हो। एक किलोमीटर गुजरात साइड में मोदी मीटिंग कर रहे थे पानी भेजने के उपलक्ष्य में और यहां उद्घाटन हो रहा था पानी लेने के उपलक्ष्य में। यह तो उनकी स्थिति थी। गहलोत ने कहा कि गुजरात में मुझे बदनाम कर दिया। मैं जब वहां पर प्रभारी था तो कहा कि अशोक गहलोत गुजरात को पानी नहीं आने दे रहा है। अब उनकी जिस तरह की बोलने की स्टाइल है, उसे आप जानते हैं। मोदी मार्केटिंग के गुरु हैं। हम बातें कम और काम ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं।

झगड़ा वसुंधरा राजे और बीजेपी हाईकमान के बीच 

सीएम गहलोत ने कहा कि हम बीजेपी की योजनाओं को बंद नहीं कर रहे हैं। ईआरसीपी बीजेपी की योजना थी। उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। केंद्र ने मध्य प्रदेश को भड़काकर ईआरसीपी के तहत बांध बनवाने का काम रुकवाने का प्रयास किया है। वसुंधरा राजे के समय की स्कीम को हम आगे बढ़ा रहे हैं। उनका आपस का झगड़ा है। झगड़ा वसुंधरा राजे और बीजेपी हाईकमान के बीच का है। इसका नतीजा राजस्थान की जनता क्यों भुगते? लोकतंत्र में यह अच्छी बात नहीं है। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा करके भी पीएम मोदी ने इसे लागू नहीं किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments