Google search engine
Homeराजस्थानCM Ashok Gehlot targeted PM Modi on the pretext of Vasundhara Raje...

CM Ashok Gehlot targeted PM Modi on the pretext of Vasundhara Raje for not declaring ERCP as a national project

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को जमकर निशाने पर लिया। सीएम गहलो ने गहलोत बारां में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर कांग्रेस के अभियान में जनता को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के 13 जिलों से जुड़ी ईआरसीपी परियोजना को हथियार बनाकर एकबार फिर कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरी है। इस अभियान की शुरुआत बारां में हुई है। पहली सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। खड़गे ने लाल डायरी का जिक्र कर पीएम मोदी पर सियासी हमले लिए। सीएम गहलोत ने कहा- ‘क्योंकि वसुंधरा राजे से इनकी बनती नहीं है। उनका खुदका मामला है, घरेलु मामला है। हम उसमें कुछ नहीं कहना चाहते हैं। गुस्सा आपको वसुंधरा राजे पर है, आप राजस्थान की जनता से धोखा क्यों कर रहे हो। उनके साथ आप धोखा क्यों कर रहे हो? ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना क्यों घोषित नहीं कर रहे हो?’

‘उसके बाद क्या तकलीफ है उनको’

सीएम गहलोत ने अपने भाषणा में आगे कहा, ‘पीएम ने खुद ने नाम बोले थे 13 जिलों के, मैं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाऊंगा। उसके बाद में क्यों नहीं अपना रहे वो लोग, मैं पूछना चाहूंगा। 25 एमपी दिए राजस्थान ने उनको, उसके बाद क्या तकलीफ है उनको। ऐसे आपके एमपी बनकर चले गए, दिल्ली में ईआरसीपी पर एक शब्द नहीं बोला। आज इसी काम के लिए मीटिंग से शुरुआत हुई है, आगे अन्य जिलों में मीटिंग होंगी।’राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ‘उनकी वसुंधरा राजे से बनती नहीं है। गुस्सा आपको वसुंधरा राजे से है और आप राजस्थान की जनता के साथ धोखा क्यों कर रहे हैं’।

पीएम मोदी ने किया था वादा 

पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग गहलोत सरकार करती रही है। सीएम गहलोत पीएम मोदी का वादा याद दिला रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं की है। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने जयपुर और अजमेर में हुई जनसभा में वादा किया था। लेकिन अब भूल गए है। बता दें ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत औऱ गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच आरोप-प्रत्यारोप होता रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments