ऐप पर पढ़ें
राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी को ‘नए युग के रावण’ के तौर पर दर्शाने वाले पोस्टर को लेकर शनिवार को बीजेपी के खिलाफ कोर्ट की ओर रुख किया। कांग्रेस ने पोस्टर को लेकर लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर ने बीजेपी के इन नेताओं के खिलाफ जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट-दो में याचिका दायर की है, जिस पर नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी।
गुर्जर ने कहा, ‘अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तारीख तय की गई है।’ गुर्जर ने अपनी याचिका में अदालत से बीजेपी के दोनों नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ गलत आरोप लगाना), 500 (मानहानि) और 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज करने तथा उसकी सुनवाई करने की गुहार लगाई है। याचिका में दावा किया गया है, ‘आरोपियों ने पांच अक्टूबर को जानबूझकर गलत इरादे से उस पोस्ट प्रसारित किया और उनका उद्देश्य कांग्रेस व उससे जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल करना तथा राजनीतिक लाभ हासिल करना है।’
बीजेपी का पोस्टर
बीजेपी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक पोस्टर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में है। इसमें राहुल गांधी को रावण के तौर पर दर्शाया गया है। पोस्टर के सबसे ऊपर रोमन में लिखा है-भारत खतरे में है। इसके बाद बड़े फोन्ट में रावण लिखा हुआ है। पोस्टर के नीचे -A Congress Party Production.. Directed By George Soros लिखा है। इस पोस्टर में राहुल गांधी की बड़ी दाढ़ी वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रावण की तरह राहुल गांधी के 10 सिर दिखाए गए हैं।
कांग्रेस ने क्या कहा?
बीजेपी पोस्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘बीजेपी के आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते थे।’