ऐप पर पढ़ें
Divya Maderna News:राजस्थान में कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर तेवर दिखाए है। दिव्या मदेरणा ने कहा कि उसे वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। दरअसल, हनुमान बेनीवाल की सभा में पुलिस का भारी जाब्ता देखकर दिव्या मदरेणा पुलिस पर भड़क गई। दिव्या मदेरणा ने कहा- कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं जो अब तक महिला विधायक पर हमला करने वाले को नहीं पकड़ा और हनुमान बेनीवाल की सभा में चले गए। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के चलते ओसियां में मंगलवार को हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा दोनों की चुनावी सभाएं थीं। पुलिस बेनीवाल की सभा में तैनात थी। इस पर दिव्या भड़क गईं और पुलिस पर जमकर जुबानी हमला किया। बता दें कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है। अक्सर दोनों जाट नेताओं के बीच आक्रामक बयानबाजी और चुनावी सभाओं में तंज सुने जाते हैं। बेनीवाल को मदेरणा परिवार का धुर विरोधी माना जाता है।
दिव्या मदेरणा इसलिए नाराज हो गई
ओसियां विधानसभा के बावड़ी के अणवाणा और तिवरी में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की चुनावी सभा थी। वहीआरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की तिवरी मांडियाई व ओसियां में चुनावी सभा थी। इस दौरान पुलिस बेनीवाल की तिवरी मांडियाई गांव की सभा में भी तैनात थी। दिव्या पुलिस पर भड़क गईं। दिव्या ने कॉन्स्टेबल को कहा कि Y श्रेणी तुम्हारे पास रखो। मुझे जरूरत नहीं पुलिस की।नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की ओसियां सत्ता संकल्प परिवर्तन यात्रा के दौरान ओसियां पुलिस की तिवारी सभा में स्थानीय पुलिस की मौजूदगी स्थानीय कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को नागवार गुजरी।
पुलिस को सुनाई खरी-खरी
बता दें गृह विभाग सीएम अशोक गहलोत के पास है। ऐसे में पुलिस की आलोचना को सीएम अशोक गहलोत की आलोचना माना जाता है। हालांकि, दिव्या मदेरणा ने सीएम गहलोत का नाम नहीं लिया। लेकिन पुलिस पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले दिव्या मदेरणा इशारों में सीएम गहलोत को निशाने पर लेती रही है। उन्होंने पुलिस को सुनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। साथी ही भोपालगढ़ में हुए हमले के आरोपियों को नहीं पकड़ने का गुस्सा भी जाहिर किया। कहा कि पुलिस ने ऐसी कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं, जो एक हमलावार को गिरफ्तार नहीं कर पाई। दिव्या बोलीं- मैं पुलिस और प्रशासन के भरोसे राजनीति नहीं करती। गलतफहमी निकाल देना। 6 हजार की भीड़ सभा में पुलिस को यह नहीं लगा कि यहां सुरक्षा की जाए। मुझ पर भोपालगढ़ में हमला हुआ था। मैं किसान की मदद के लिए भोपालगढ़ गई थी। आपने नजारा देखा था मेरी गाड़ी को चौतरफा घेर कर मारा। पुलिस सुरक्षा में गई थी और मैं पुलिस को बता चुकी थी कि मुझ पर हमला होगा। बड़ी मशक्कत के बाद वहां से निकली, नहीं तो आईसीयू में होती।
डीजी को जवाब देना होगा
अनवाणा सभा में दिव्या ने कहा कि भोपालगढ़ मामले में आज तक एक व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ, जिसने महिला विधायक पर हमला किया। राजस्थान के डीजी को यह जवाब देना होगा। वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी और खाना पूर्ति कर दी। पूरा पुलिस का महकमा दिव्या की सभा को छोड़कर हनुमान की आवभगत में ओसियां बैठा है। डीजीपी को फोन कर कह दिया मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए।