Google search engine
Homeराजस्थानdhirendra shastri ki shadi baba bageshwar marriage news jaya kishori shadi

dhirendra shastri ki shadi baba bageshwar marriage news jaya kishori shadi

ऐप पर पढ़ें

Dhirendra Shastri shadi: मशहूर कथावाचक और हिंदू राष्ट्र की खुलकर मांग करने वाले धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों राजस्थान के अलवर में हैं। बाबा बागेश्वर की कथा में तमाम दलों के नेता समेत हजारों लोगों की भीड़ पहुंची। कथा में उन्होंने हिंदू राष्ट्र और सनातन के मुद्दे पर भी बोला। कथा के बाद पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री से पूछा कि आप शादी कब कर रहे हैं? गौरतलब है कि यह सवाल बाबा बागेश्वर से कई बार पूछा गया है। कई दूसरे मशहूर महिला कथावाचकों के साथ उनकी शादी की बात भी सामने आती है। लेकिन हर बार धीरेंद्र शास्त्री इन बातों को गलत और निराधार बताते हैं। इस बार उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने दिल की बात बताई।

शेरवानी तैयार रखो…

राजस्थान में जब पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाला सवाल पूछा तब वो मुस्कुराने लगे। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि शेरवानी तैयार रखो। इसके अलावा उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर भी एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत को कागजों पर नहीं बल्कि लोगों के दिलों में हिंदू राष्ट्र बनाना है। सनातन के विरोध में बोलने वालों पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन सबसे बड़ा धर्म है। ये न कभी मिटा है और न ही कभी मिट सकेगा। इसके विरोध में बोलने वाले खुद की मिट जाएंगे।

जब बाबा बागेश्वर को आया था गुस्सा!

कुछ महीने पहले एक कथा के दौरान एक पत्रकार ने धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि आप शादी कब करेंगे? इस सवाल पर बाबा बागेश्वर थोड़े गुस्से में दिखे। उन्होंने तब कहा था कि ‘यार ये तो बहुत पुराना और घिसा-पिटा सा सवाल है। तुम लोग क्यों तुले हो हमारे ऊपर? हमें अभी शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है। जब होनी होगी तब होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे तो ऐसा लगता है कि तुम लोग मानोगे ही नहीं मुझे घोड़ी पर चढ़ाए बिना।’

बता दें कि इस साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री को तमाम दलों के नेता कथा सुनाने के लिए बुला रहे हैं। हालांकि बाबा बागेश्वर का कहना है कि वो किसी भी एक दल का सपोर्ट नहीं करते हैं। वो खुद का सनातन के दल का बताते हैं। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के भाजपा-कांग्रेस समेत कई दलों के दिग्गज नेता पहुंचते रहते थे। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ भी मत्था टेकने पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments