Google search engine
HomeSchemeGadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare गाड़ी नंबर...

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे: आजकल कार, बाइक, ऑटो, स्कूटी, बस हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। इसलिए आपको आज के समय में लगभग प्रत्येक घर में बाइक या कार मिल जाएगी। आप Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी बता रहे हैं। आप गाड़ी के नंबर की सहायता से उस गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की गाड़ी का नाम, मालिक का नाम, गाड़ी किस आरटीओ में रजिस्टर्ड है, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस इत्यादि।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

हम आपको बताएंगे कि आप Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare. दोस्तों किसी भी गाड़ी की जानकारी मुख्य रूप से दो तरीकों से चेक की जा सकती है। पहला एमपरिवहन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरी एमपरिवहन एप की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको दोनों तरीकों से ही जानकारी प्राप्त करना बता रहे हैं। आप घर बैठे मोबाइल की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके दोनों तरीके नीचे दिए गए हैं।

  1. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
  2. mParivahan App के माध्यम से

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

सबसे पहले हम जानते हैं की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की डिटेल कैसे चेक कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को parivahan.gov.in ओपन करना है.Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
  2. इसमें RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  3. इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. क्लिक करते ही गाड़ी की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

mParivahan App Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

दूसरा तरीका है आप एमपरिवहन एप की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में mParivahan एप को डाउनलोड करना है.mParivahan App Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
  2. एमपरिवहन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  3. ऐप को खोलने के बाद होम पेज पर आरसी सेलेक्ट करना है.
  4. अब गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा. इस सर्च बॉक्स में गाड़ी नंबर डालकर सर्च करना है. इसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

ऊपर दी गई प्रोसेस के आधार पर आप गाड़ी की पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं. साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि आपने जो इंश्योरेंस करवाया है वह कब एक्सपायर हो रहा है और आपका प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments