ऐप पर पढ़ें
Job News: राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। राज्य में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार 500 पर्यटक मित्र नियुक्त करेगी। इन पर्यटक मित्रों की नियुक्ति ‘राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के माध्यम से की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, राज्य की अशोक गहलोत सरकार 500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति करने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बयान में कहा गया है कि ये पर्यटक मित्र राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की पर्यटन स्थलों के संबंध में वांछित सहायता, कानून व्यवस्था, सुरक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे।
कैसे होगी नियुक्ति ?
राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इनकी नियुक्ति ‘राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के माध्यम से होगी और प्रत्येक पर्यटक मित्र को 15,200 रुपये महीने का पारिश्रमिक दिया जाएगा। इस सर्विस के शुरू हो जाने के बाद राजस्थान सरकार पर लगभग 13 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक वित्तीय भार आएगा। इस नियुक्ति के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।
इसके अलावा एक दूसरे फैसले के तहत राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने उदयपुर में राणा पूंजा पेनोरमा व चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के निर्माण और बालोतरा जिले में बाटाडु कुआं के जीर्णोद्धार और विकास कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।