ऐप पर पढ़ें
20 IPS Transfer list: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कांग्रेस विधायकों के हिसाब से ही अफसरों तैनाती की गई है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस प्रीति चंद्रा- डीआईजी आर्मड बटालियन जयपुर, ओमप्रकाश द्वितीय डीआईजी एस़डीआरएफ जयपुर, राजुकमार गुप्ता- एसपी, सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव-पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, पूजा अवाना-पुलिस अधीक्षक जीआऱपी अजमेर, आदर्श सिद्दू कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, देवेंद्र कुमार बिश्नोई पुलिस अधीक्षक- झुंझुनूं, श्याम सिंह-पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, नारायण टोगस- पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन, मनीष त्रिपाठी-पुलिस अधीक्षक केकड़ी, कृष्ण चंद-पुलिस अधीक्षक- शाहपुरा लगाए गए है।
नरेंद्र सिंह मीणा- पुलिस अधीक्षक दूदू
इसी प्रकार लक्ष्मण दास-पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव-पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस उपायुक्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, राजेश कुमार कांवट-पुलिस उपायुक्त अपराध, आयुक्तालय जयपुर लगाए गए है। नरेंद्र सिंह मीणा- पुलिस अधीक्षक दूदू, रमेश मौर्य पुलिस उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, राजेंद्र कुमार मीणा- पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक चौमू लगाए गए है। इसी प्रकार एपीओ चल रहे सुशील कुमार को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उन्हें कमांडेंट 5 बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है।