ऐप पर पढ़ें
Israel-Palastine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। स्वभाविक रूप से पूरी दुनिया में रहे रहे इजरायल के लोगों को युद्ध के दौरान अपने लोगों की भी चिंता हो रही होगी। इस दौरान भारत में रह रहे इजरायली लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सरकारें सख्त हो गई हैं। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध के ऐलान के बाद राजस्थान सरकार ने अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में स्थित इजरायली यहूदियों के धार्मिक स्थल ‘खबाद हाऊस’ की सुरक्षा बढ़ा दी है। अजमेर प्रशासन किसी भी तरह से इनकी सुरक्षा को लेकर काफी चैकन्नी है।
मिली जानकारी के इजरायल-फिलिस्तीनी युद्ध के बाद पुष्कर के ‘खबाद हाऊस’ पर अजमेर प्रशासन-पुलिस प्रशासन की खास नजर है और अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम जहां सादी वर्दी में निगरानी कर रही हैं वहीं यहूदियों की सुरक्षा के लिए ‘मेवाड़-भील कोर’ के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।
किस बात का है डर?
वैसे तो इजरायली यहूदियों का धार्मिक स्थल ‘खबाद हाउस’ साल भर से सुरक्षा कर्मियों के साए है। लेकिन हमास द्वारा हमले के बाद इनकी सुरक्षा इसलिए बढ़ा दी गई ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना को बचाया जा सके। दूसरे देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
पुष्कर में डेरा डाल कर खबाद हाऊस में प्रार्थना में मशगूल रहने वाले इजरायली पर्यटकों ने पुष्कर से अपने देश की ओर रवानगी लेनी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पुष्कर के खबाद हाऊस पूरे साल पुलिस के पहरे में रहता आया है लेकिन युद्ध के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
बीते शनिवार को आतंकी संगठन ‘हमास’ ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस दौरान हमास ने इजरायल पर लगभग 5 हजार रॉकेट दागे। हमास के इस दुस्साहस के बाद इजायल फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है। दोनों ओर से अब भी बमबारी और मिसाइल अटैक जारी है। इस दौरान लगभग 2 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर लोग फिलिस्ती के हैं। युद्ध के दौरान फिलिस्तीन और इजायल से आ रही तस्वीरें डराने वाली हैं। वहां की बिल्डिंगों पर अचानक से मिसालों द्वारा बम बरसाने के वीडियो भी सामने आ रहे हैं।