जोधपुर कोर्ट से 16 दोषी फरार: सजा सुनाए जाने के बाद हुई भगदड़, पुलिस जांच में जुटी

जोधपुर की एससी-एसटी कोर्ट से 16 दोषी 7 साल की सजा सुनाए जाने के बाद फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी, सीसीएनएस खराब होने की वजह सामने आई।

Oct 3, 2025 - 14:42
 0
जोधपुर कोर्ट से 16 दोषी फरार: सजा सुनाए जाने के बाद हुई भगदड़, पुलिस जांच में जुटी

16 convicts abscond from Jodhpur court:जोधपुर की एससी-एसटी कोर्ट से सजा सुनाने के बाद मुलजिमों के कोर्ट से भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला करीब 7 दिन पुराना है, जिसका खुलासा अब हुआ. 26 सितंबर को आरोपियों को एससी-एसटी कोर्ट सजा सुनाई गई थी, उसके बाद आरोपी फरार हो गए. जोधपुर के उदय मंदिर थाने में कोर्ट के रीडर संजय पुरोहित द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. जनवरी-2012 में ओसियां के पड़ासला गांव में कुछ दबंगों ने वहां रह रहे कुछ परिवारों पर हमला किया था और मकानों में आग लगाने के साथ फायर भी किए थे. इस मामले में मतोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था.

कोर्ट ने सुनाई थी 7 साल की सजा

केस की सुनवाई करते हुए इन 16 दोषियों को 7 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सभी 16 दोषी कोर्ट से एक-एक कर फरार हो गए. दरअसल, कोर्ट में जिस समय फैसला आता है और किसी को सजा सुनाई जाती है, उस समय रीडर द्वारा चालानी गार्ड को सूचना दी जाती है. लेकिन संभवत इस मामले में चालानी गार्ड को सूचना देने पर पर्याप्त गार्ड मौजूद नहीं थे. इसकी वजह से शायद चालानी गार्ड कोर्ट में नही पहुंच पाए. ऐसे में आरोपी फरार हो गए, 

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस द्वारा इस मामले में उस दिन सीसीएनएस खराब होने की वजह का हवाला दिया गया. साथ ही कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद में अपलोड नहीं हो पाई. बरहाल अब पूरा मामला सामने आने के बाद में पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और कोर्ट से संबंधित पत्रावलियां भी मंगवाई गई है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0