Khajuwala News – आग लगने से 4 बीघा गेहूं की फसल राख
Khajuwala News – खाजुवाला के नजदीक गांव 7PB के किसान सुभाष जाट के खेत में आग लगने से गेंहु की फसल जलकर राख हो गई खेत के ऊपर से गुजरने वाली हाई वोल्टेज लाईन के कारण खेत में खड़ी गेंहु की फसल जल गई ग्रामीणो के द्वारा बताया गया की बिजली की तार से चिंगारी निकलने से गेंहु में आग लग गई हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से 4 बीघा गेंहु जलकर राख हो गई है
मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने मुश्किल से आग पर काबू पाया किसान ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है वहीं मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जलंधर सिंह पंहुचे है यह घटना पुगल थाना क्षेत्र के 7PB गांव की है
रिपोर्टर – विनोद चारण