Google search engine
HomeBikanerKhajuwala News - आज FM की शुरूआत:प्रधानमंत्री मोदी ने की वर्चुअल शुरूआत

Khajuwala News – आज FM की शुरूआत:प्रधानमंत्री मोदी ने की वर्चुअल शुरूआत

Khajuwala News – आज FM की शुरूआत:प्रधानमंत्री मोदी ने की वर्चुअल शुरूआत

Khajuwala News

Khajuwala News – सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला को शुक्रवार को एफएम की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 91 जगहों पर 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर का दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें एक खाजूवाला का एफएम केंद्र भी है। खाजूवाला के आकाशवाणी केंद्र में एफएम उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल शामिल हुए।

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 91 स्थानों पर एक साथ आकाशवाणी केंद्रों का लोकार्पण किया हैं, इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति के साथ-साथ समाचार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद की जानकारी गांव-ढाणी तक पहुंचेगी। इसके माध्यम से दूर संचार के साधन भी मजबूत होंगे।

खाजूवाला के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के 91 शहरों में एक साथ FM की शुरुवात की हैं। अब गांवों में भी FM की गुंज सुनवाई देगी। वहीं कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम ने जनसुनवाई की। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खाजूवाला के आसपास भी

आकाशवाणी का बीकानेर में ये दूसरा एफएम है। इससे पहले बीकानेर शहर में आकाशवाणी का एफएम चल रहा है। खाजूवाला का ये एफएम न सिर्फ खाजूवाला बल्कि बार्डर एरिया के अन्य गांवों में भी सुनाई देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments