Khajuwala News – बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
Khajuwala News – आज खाजूवाला में बजरंग दल के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोगो द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन करने और PFI जैसे आतंकवादी संगठन से तुलना करने व राजस्थान सरकार के मंत्री खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल द्वारा बजरंग दल को बैन करने के वक्तव्य के विरुद्ध प्रदर्शन कर गोविंदराम मेघवाल और कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री प्रशांत सोनी ने बताया कि बजरंग दल जो विश्व हिंदू परिषद का अभिन्न अंग है सदेव राजनीति से दूर रहकर समाज में सेवा कार्य रक्तदान, गौरक्षा ,धर्म रक्षा जैसे कार्यों में अग्रणी रहता है ऐसे साफ छवि के राष्ट्रवादी संगठन की तुलना PFI जैसे आतंकवादी संगठन से करते हुवे उसे बैन करने की घोषणा ये कांग्रेस सरकार द्वारा की गई है बजरंग दल “देश का बल” है और इस कारण से हर हिंदू की भावना आहत हुई है और इसका परिणाम जल्द ही कांग्रेस को मिल जायेगा ।
बजरंग दल के मनीष तावनीया और रामवतार सिंह ने बताया कि स्थानीय विधायक और मंत्री गोविंदराम मेघवाल द्वारा बजरंग दल को गुंडों का दल बताया गया इसका परिणाम भी उन्हें आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। बजरंग बली के भक्तो और जय श्री राम के नारों से सदेव ही इस कांग्रेस की कुंठा रही है क्युकी बजरंग दल इनकी आंख की किरकिरी बना हुआ है अत अगर सरकार इस प्रकार का कोई घोर कृत्य करती है तो बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । साथ ही इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट में समलेगिक कानून बनाने के लिए लगाई गई रिट के विरोध में भी उपखंड अधिकारी के मार्फत जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया
इस मौके पर जिला अध्यक्ष फुलदास स्वामी, राजकुमार यादव, जगविंद्र सिद्धू, विकाश बिश्नोई, अश्विनी , देवकरण सारस्वत, अंजनी भोजक, विजय नेहरा , सुनील जलंधरा, सुरेश कुमार, प्रमोद बिश्नोई, बबलू खुराना,विनोद जी , मोहित गेरा, ओम राजपुरोहित, राजेंद्र जाजड़ा , रणजीत मजोका इत्यादि मौजूद रहे