Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedLadli Lakshmi Yojana 2024: जाने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया, पात्रता,...

Ladli Lakshmi Yojana 2024: जाने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लाभ व जरुरी दस्तावेज

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य की बेटियों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 1 अप्रैल 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना के पहले चरण को आरम्भ किया गया था। Ladli Lakshmi Yojana के अंतर्गत राज्य की बालिकाओ की शुरूआती शिक्षा एवं उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए भी राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य की पात्र लाभार्थी बेटियों को कुल 118000 रूपये की धनराशि मुहैया कराई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 118000 रूपये की धनराशि पात्र लाभार्थियों को किश्तों में मुहैया कराई जा रही है।

MP Ladli Lakshmi 2.0

मध्य प्रदेश सरकार ने Ladli Lakshmi Yojana का दूसरा चरण 8 मई 2022 को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा मुहैया करना जायेगा। इस योजना के तहत बेटी के जन्म होने के बाद 6000 रूपये जमा किये जायेगे और बेटी के 6 वी कक्षा में प्रवेश लेने के समय 2000 रूपये की धनराशि,9 वी कक्षा में प्रवेश लेने के समय 4000 रूपये की धनराशि, 11 वी कक्षा में प्रवेश लेने के समय 6000 रूपये की धनराशि और 12 वी कक्षा में प्रवेश लेने के समय 6000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी

और इसके बाद जब बेटी की शादी 21 साल की आयु पूरी होने के बाद की जाएगी तब राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े: लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार का मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग बेटी के पैदा होने पर उसे बोझ समझते है और उनकी जल्दी शादी कर देते है ऐसे लोगो की नकारात्मक सोच को बदलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना को आरम्भ किया है Ladli Lakshmi Yojana के माध्यम से बेटी के जन्म के बाद पढाई की पूरी जिम्मेदारी उठाना और लिंगानुपात में सुधार लाना और बाल विवाह में कमी लाना, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य् की स्थिति में सुधार लाना तथा उनके अच्छे भविष्य को उज्जवल बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना यही राज्य सरकार का लक्ष्य है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की मुख्य बातें

योजना का नाम Ladli Lakshmi Yojana
किसने शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी एमपी की बेटियाँ
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/

पात्रता मापदंड

  • बेटियाँ मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए ।
  • बेटी का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके पश्चात् हुआ होना चाहिए।
  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
  • लड़की के माता-पिता आयकर दाता न हो ।
  • इस योजना के तहत वही बेटियाँ पात्र होंगी जिनके माता-पिता की दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
  • एक ही परिवार की दो से ज्यादा बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर किसी स्थिति में प्रथम प्रसूति के समय एक साथ 03 बच्चियां हो जाती है तो उन तीनों बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।
  • राज्य की जिन बेटियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में की जाएगी। तो उन्हें इस योजना के तहत कोई धनराशि नहीं दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत बेटी के जन्म होने के बाद एक साल के अंदर उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो आप आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर करवा सकते है।

यह भी पढ़े: MP Board Laptop Yojana

योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि

छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि
नवी कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये की धनराशि
ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये की धनराशि
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये की धनराशि
21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 100000 रूपये की धनराशि
स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) एडमिशन लेने पर 25000 रूपये की धनराशि

Ladli Lakshmi Yojana के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,43,000 रूपये की धनराशि का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
  • इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को बेटी के जन्म से लेकर 21 साल की आयु पूर्ण होने के बाद शादी तक राज्य सरकार द्वारा 118000 रूपये की धनराशि किश्तों में मुहैया कराएगी।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी बालिकाओं को कक्षा 12वीं के के बाद स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) एडमिशन लेने पर 25000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी और यह धनराशि दो समान किस्तों में पाठ्यक्रम के पहले और अंतिम वर्ष में प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो ही बेटियों को दिया जायेगा।
  • Ladli Lakshmi Yojana के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के तहत अब तक 45 लाख से भी ज़्यादा बेटियों को पंजीकृत किया जा चुका है।

यह भी पढ़े: Mukhyamantri Prasuti Sahayata Yojana

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत इस प्रकार चयन किया जायेगा सबसे पहले जिन पत्र लाभार्थियों ने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है इनके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की जांच सम्बंधित विभाग के अधिकारियो के द्वारा की जाएगी।
  • इस आवेदन पत्र की जांच में यह देखा जायेगा कि आवेदन की बताई गयी प्रक्रिया, पात्रता और दस्तावेज़ों के अनुसार आवेदन पत्र भरे गए है या नहीं।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र का सही सही सत्यापन होने के बाद बेटियों को चयनित किया जायेगा और पात्र लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी जिन लाभार्थियों का नाम इस सूची के अंतर्गत आएगा उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जायेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेद करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

MP Ladli Lakshmi Yojana Portal
MP Ladli Lakshmi Yojana Portal
  • इस होम पर आपको आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
Ladli Laxmi Yojana Apply
Ladli Laxmi Yojana Apply
  • इस पेज पर आपको दिए निर्देश को पढ़ना होगा और फिर स्व घोषणा को पढ़कर उसके आगे बॉक्स में सही का निशान लगाना होगा। तीनो बॉक्स में निशान लगाने के बाद आपको आगे बढे के बटन पर क्लिक करना होगा।
Ladli Laxmi Application Form
Ladli Laxmi Application Form
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आके सामने अगले पेज पर लाड़ली लक्ष्मी हेतु आवेदन का फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में सबसे पहले समग्र की जानकारी जैसे लाडली की समग्र आई.डी. प्रविष्ट करे, लाडली के परिवार की समग्र आई.डी. प्रविष्ट करे और किस लाडली हेतु आवेदन किया जा रहा है आदि भरनी होगी। इसके बाद आपको समग्र से जानकारी प्राप्त करे के बटन पर क्लिक करे और फिर आगे बढे पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके आपक आगे अपने परिवार की जानकारी भरनी होगी और फिर अन्य जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा। दस्तावेज़ों को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप अपने द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना लॉगिन 2024

  • सबसे पहले आवेदन को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा।
Login Form
Login Form
  • आपको इस पेज पर आपको नीचे लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म में अपना यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा।

संपर्क विवरण

  • Email ID:- ladlilaxmi.wcd@mp.gov.in

पूछे जाने वाले प्रश्न

लाड़ली लक्ष्मी योजना को किसने और किसके लिए आरम्भ की गयी ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया है।

इस योजना के तहत किन बालिकाओ को शामिल किया जा रहा है ?

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की उन बालिका को शामिल किया जा रहा है जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके पश्चात् हुआ है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे कर सकते है ?

राज्य की जो बालिकाये इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहती है तो वह लाड़ली लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकती है।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Ladli Lakshmi Yojana डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट एमपी लाड़ली लक्ष्मी पोर्टल
नए अपडेट के लिए विजिट करें  sarkarihelp24.in
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments