Google search engine
HomeBikanerlunkaransar News - डोडा-अफीम के साथ कारतूस भी बिक रहे खुले आम,...

lunkaransar News – डोडा-अफीम के साथ कारतूस भी बिक रहे खुले आम, पिता-पुत्र सहित दस गिरफ्तार

lunkaransar News – डोडा-अफीम के साथ कारतूस भी बिक रहे खुले आम, पिता-पुत्र सहित दस गिरफ्तार

Lunkaransar News – बीकानेर पुलिस ने नशाखोरी पर एक बार फिर बड़ा हमला करते हुए लूणकरनसर में दस जनों को गिरफ्तार किया है। यहां पिता-पुत्र को नशे का सामान बेचते हुए दबोचा गया है, वहीं अवैध रूप से अफीम-डोडा के साथ कारतूस भी बिक रहे हैं। पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद अब हर रोज नशे का व्यापार करने वालों की धरपकड़ हो रही है।

लूणकरणसर पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को कस्बे सहित आसपास दो दर्जन स्थानों पर एक साथ दबिश देते हुए शाम तक दस बदमाशों को दबोच लिया। इनमें अधिकांश नशा करते और बेचते हैं। वहीं, कुछ के पास अवैध हथियार मिले हैं।

थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना में लूणकरणसर पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर शनिवार को सुबह से दिनभर अलग अलग जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।एक अवैध डोडा पोस्त,एक अवैध अफिम, दो अवैध शराब व एक अवैध आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए है।

बीकानेर आईजी ओम प्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशों पर शनिवार को लूणकरणसर पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 25 से एक युवक को कट्टों में 22 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त व 2 लाख 44 हजार 780 रुपए के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी तस्कर प्रभुसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी वार्ड 25 लूणकरणसर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

लूणकरणसर में दुसरे मामले

वहीं दुसरे मामले में लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 25 निवासी 18 वर्षीय ललित सिंह पुत्र प्रभुसिंह को तीन अवैध कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। नरेंद्र कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 35 साल निवासी बुचावास पुलिस थाना भालेरी जिला चूरु हाल वार्ड नंबर 7 लूणकरणसर को 165 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसी प्रकार पुलिस ने कांकङवाला निवासी 21 वर्षीय विक्रम सिंह राजपूत को देशी अवैध शराब ढोलामारू के 46 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है।तथा दुसरे मामले में चुरू निवासी सूर्यकांत अग्रवाल को 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शांति भंग की धारा 151 में एक , धारा 510 में दो व धारा 185 में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments