हाइलाइट्स
22 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से शुरू हुआ था माता लक्ष्मी का सोरहिया व्रत.
आज माता लक्ष्मी की पूजा करते समय 11 पीली कौड़ियां चढ़ाएं.
शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करें. फिर एक सुपारी और एक चांदी का सिक्का हाथ में रखें.
आज 6 अक्टूबर को महालक्ष्मी व्रत का समापन हो रहा है. आज दिवाली से पहले कंगाली दूर करने और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का अच्छा मौका है. 22 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से शुरू हुआ माता लक्ष्मी का सोरहिया व्रत आज आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि को खत्म हो रहा है. यह व्रत 16 दिनों तक चलता है, इसलिए इसे माता लक्ष्मी की सोरहिया व्रत कहते हैं. इस व्रत में 16 गांठ वाले धागे की पूजा भी होती है और आज इसका विसर्जन होगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं महालक्ष्मी व्रत का समापन समय, पूजा मुहूर्त और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय क्या हैं?
महालक्ष्मी व्रत 2023 की समापन तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि आज सुबह 06 बजकर 34 मिनट से प्रारंभ हुई है और यह कल सुबह 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगी. आज महालक्ष्मी व्रत का समापन है और दाएं हाथ में बांधे गए 16 गांठ वाले धागे का विसर्जन है.
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन
महालक्ष्मी व्रत 2023 विसर्जन
आपने 22 सितंबर को माता लक्ष्मी की जिस मूर्ति की स्थापना की थी और जो धागा बांधा था, उसे आज विसर्जित कर दें. माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद मूर्ति को स्थान से हटा देते हैं. फिर उसका विधिपूर्वक विसर्जन कर देते हैं.
महालक्ष्मी व्रत 2023 पूजा मुहूर्त
सुबह 06:16 एएम से 10:41 एएम तक आप सुबह में पूजा कर सकते हैं. इसके अलावा जिनको रात में पूजा करनी है, वे लाभ-उन्नति मुहूर्त में 09:06 बजे से 10:37 बजे या फिर निशिता काल में रात 11:45 बजे से देर रात 12:34 बजे के बीच माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.
4 उपाय से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
1. माता लक्ष्मी को चढ़ाएं पीली कौड़ी
आज माता लक्ष्मी की पूजा करते समय 11 पीली कौड़ियां चढ़ाएं. यदि पीली कौड़ियां नहीं हैं तो आप सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगा दें और उसे माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें. पूजा के बाद उन कौड़ियों को धन स्थान पर रख दें. कंगाली दूर होगी. आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले 4 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, शनि बदलेंगे चाल, कुंभ में होंगे मार्गी, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
2. माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं
आज माता लक्ष्मी की पूजा लाल गुलाब, कमल के फूल, कमलगट्टा, सिंदूर, अक्षत् आदि से करें. फिर धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी को उनको प्रिय भोग खीर अर्पित करें. आपके चाहें तो दूध और चावल या फिर मखाने की खीर बनाकर भोग लगा सकते हैं. इसके अलावा चाहें तो दूध से बनी कोई भी सफेद मिठाई का भोग लगा सकते हैं. खीर को 7 कन्याओं को खिला दें. लक्ष्मी कृपा से परिवार की उन्नति होती है.
3. द्वार पर जलाएं सात मुखी दीपक
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज अपने घर और मुख्य द्वार की अच्छे से सफाई करें. प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाएं और वहां माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए सात मुखी दीपक जलाएं. शाम के समय मुख्य द्वार को खोलकर रखें. कहते हैं कि संध्या के समय घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है, इसलिए संध्या के समय घर का दरवाजा बंद करके न रखें. जो घर गंदे होते हैं, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
4. सुपारी और चांदी के सिक्के का उपाय
आज शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करें. फिर एक साबुत सुपारी और एक चांदी का सिक्का अपने हाथ में रखें. उसके बाद ओम ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये दूरये स्वाहा मंत्र का जाप कम से कम एक माला यानि 108 बार करें. मंत्र जाप के लिए कमलगट्टे की माला आवश्यक है. पूजा के बाद उस सुपारी और चांदी के सिक्के को तिजोरी या पर्स में रख लें. धन की कमी दूर होगी. माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 10:24 IST