Sri DungargarhSudsar
ट्रेन से कटा व्यक्ति, चार हिस्सों में बंट गया शरीर, मौके पर मौत।

ट्रेन से कटा व्यक्ति, चार हिस्सों में बंट गया शरीर, मौके पर मौत।
बीकानेर न्यूज़। 21 जनवरी 2024 : श्रीडूंगरगढ़ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहा सूडसर रेलवे स्टेशन के पास एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बादनूं निवासी डूंगरराम पुत्र भूराराम मेघवाल रविवार सुबह रेलवे पिल्लर नंबर 413/3-4 के बीच में पटरियों पर लेट गया। करीब 10:50 बजे बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन आई और उसका शरीर बीचोंबीच से कट गया।
मौके पर मृतक का शरीर कमर एवं उसके नीचे से अलग हो गया। एक पैर व एक हाथ भी कट गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना तो सेरूणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शरीर को एकत्र कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।