ऐप पर पढ़ें
राजस्थान में साढ़े तीन साल की एक लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। मामला बीकानेर का है। आरोप है कि स्कूल के बस कंडक्टर ने इस बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है। यह बच्ची बीकानेर के एक निजी स्कूल में kindergarten की छात्रा है। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि कंडक्टर की पहचान मदनलाल के तौर पर हुई है। आरोपी मदनलाल लड़की को पहले से जानता था क्योंकि जब लड़की प्ले स्कूल में पढ़ती थी तब वो उस स्कूल में बस ड्राइवर था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन से लड़की का एक फोटो भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि लड़की जब करीब एक साल पहले प्ले स्कूल में पढ़ती थी तब उसने बच्ची की यह तस्वीर उतारी थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि आरोपी उनकी बेटी को गलत तरीके से छूता था और कई बार उसे Kiss करता था। लड़की की मां का दावा है कि उनकी बेटी ने कुछ ही दिनों पहले अपने साथ हुई इस हैवानियत के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी थी। बच्ची की कहानी सुनने के बाद उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बस कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया था।
इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। उप पुलिस अधीक्षक शालिनी बजाज इस मामले में जांच कर रही हैं। पुलिस इस मामले में एक लेडी कंडक्टर और बस के ड्राइवर की भूमिका की भी जांच कर रही है।