हाइलाइट्स
लाल गुड़हल का फूल मां दुर्गा को अर्पित करने से कुंडली के दोष दूर हो जाते हैं.
मां दुर्गा स्वयं गुड़हल के अंकुरण भाग में विद्यमान होती हैं.
कर्क: आप की राशि के जातक 56 गुड़हल की फूलों की माला मातारानी को पहनाएं.
नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के ज्योतिष उपाय किए जाते हैं. मां दुर्गा को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो और जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लाल गुड़हल का फूल चढ़ाते हैं. दुर्गा सप्तशती में मां दुर्गा को लाल गुड़हल अर्पित करने का विधान है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल चढ़ाने से वही पुण्य फल प्राप्त होता है, जो भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करने से होता है. लाल गुड़हल का फूल मां दुर्गा को अर्पित करने से कुंडली के दोष दूर हो जाते हैं, इसके लिए आपको लाल गुड़हल के फूलों की माला मां दुर्गा को पहनना चाहिए. राशि के अनुसार, माला बनाते समय गुड़हल की फूलों की संख्या अलग-अलग होती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
दुर्गा पूजा में गुड़हल का क्या महत्व है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुड़हल के फूल में त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इनके अलावा मां दुर्गा स्वयं गुड़हल के अंकुरण भाग में विद्यमान होती हैं. इसके अलावा इस फूल में सूर्य, चंद्रमा, गुरु समेत 8 ग्रहों का वास होता है. मातारानी को रक्त के समान लाल फूल बेहद प्रिय हैं. इस वजह से लाल गुड़हल का फूल मां दुर्गा को चढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि 6 राशिवालों के लिए है शुभ, मां दुर्गा की रहेगी कृपा, बढ़ेगा धन-दौलत, होगी तरक्की
नवरात्रि में राशि अनुसार कैसी हो गुड़हल की फूलों की माला?
मेष: आप की राशि के लोग मां दुर्गा को 28 गुड़हल की फूलों से बनी माला अर्पित करें.
वृष: नवरात्रि में आप 21 गुड़हल की फूलों की माला मां दुर्गा को पहनाएं.
मिथुन: दुर्गा पूजा के समय आप देवी को 54 फूलों की माला अर्पित करें.
कर्क: आप की राशि के जातक 56 गुड़हल की फूलों की माला मातारानी को पहनाएं.
सिंह: आप मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 108 फूलों की माला चढ़ाएं.
यह भी पढ़ें: कब है दुर्गा अष्टमी और महानवमी? मां दुर्गा के किस स्वरूप की होगी पूजा? जानें मुहूर्त और महत्व
कन्या: आप मां आदिशक्ति की कृपा पाने के लिए 11 फूलों की माला अर्पित करें.
तुला: आप मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां दुर्गा को 21 फूलों की माला पहनाएं.
वृश्चिक: इस राशि के लोग मां दुर्गा के आशीर्वाद के लिए 18 फूलों की माला देवी को अर्पित करें.
धनु: आप 9 फूलों की माला मां दुर्गा को अर्पित करें. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी.
मकर: देवी कृपा के लिए आप 36 गुड़हल की फूलों की माला चढ़ाएं.
कुंभ: दोषों से मुक्ति के लिए नवरात्रि में 5 फूलों की माला मातारानी को पहनाएं.
मीन: आप 108 गुड़हल की फूलों की माला देवी दुर्गा को अर्पित करें. मनोकामनाएं पूरी होंगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Navratri, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 12:24 IST