Google search engine
HomeAstroPitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें काले तिल के 5 उपाय,...

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें काले तिल के 5 उपाय, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, दुख होंगे दूर, बदलनी शुरू हो जाएगी किस्मत

हाइलाइट्स

पितृ पक्ष के दौरान अर्यमा की पूजा करें और उनको काला तिल अर्पित करें.
पितृ पक्ष के समय आप पूजा में काले तिल का उपयोग करते हैं तो कुंडली से त्रिग्रही दोष शांत होते हैं.
सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को है, उस दिन आप काले तिल और जल से पितरों को तर्पण दें.

पितृ पक्ष का समय पितरों को प्रसन्न करने और उनकी तृप्ति के लिए होता है. पितर आपके नाराज हैं तो उनको खुश करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि करना जरूरी होता है. नाराज पितरों के श्राप से पितृ दोष लगता है, जिसके कारण व्यक्ति का जीवन अशांत हो जाता है. उसकी तरक्की रूक जाती है. पितृ पक्ष के समय में आप काले तिल के कुछ आसान उपायों को करते हैं तो आपके दुख दूर होने लगेंगे और​ किस्मत बदलनी शुरू हो जाएगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं पितृ पक्ष में काले तिल के 5 आसान उपायों के बारे में.

पितृ पक्ष में काले तिल के उपाय
1. काले तिल से यम को करें प्रसन्न
पितृ पक्ष के ​समय में जब आप पितरों को तर्पण दें तो जल में काला तिल जरूर मिला लें. ऐसा करने से पितर खुश होते हैं क्योंकि काला तिल यमराज को प्रिय है. जो पितर यम लोक में कष्ट भोगते हैं, उनको इससे राहत मिलती है. पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं.

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन

2. पितरों के देव अर्यमा की पूजा में तिल का उपयोग
अर्यमा को पितरों का देव कहा जाता है. पितृ पक्ष के दौरान अर्यमा की पूजा करें और उनको काला तिल अर्पित करें. इससे पितर खुश होते हैं. वंश को देव अर्यमा और पितर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

3. इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु को चढ़ाएं काला तिल
पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी व्रत पितरों के लिए रखा जाता है. इस साल इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर को है. उस दिन आप व्रत रखें और भगवान विष्णु की पूजा करें. श्रीहरि को काला तिल अर्पित करें. तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु से हुई है. तिल अर्पण के बाद विधिपूर्वक व्रत करें. इससे भगवान विष्णु और पितर दोनों ही प्रसन्न होंगे. हरि कृपा से पितरों को वैकुंठ की प्राप्ति होती है. यदि आप इस व्रत के पुण्य को पितरों को दान कर देते हैं तो उनको कष्टों से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष की इन 7 तिथियों पर होगी लक्ष्मी कृपा, इस दिन श्राद्ध से मिलता है धन, ऐश्वर्य, संतान सुख

4. काले तिल से त्रिग्रही दोष होंगे शांत
पितृ पक्ष के समय आप पूजा में काले तिल का उपयोग करते हैं तो कुंडली से त्रिग्रही दोष शांत होते हैं. काले तिल से राहु, केतु और शनि ये तीनों ग्रह शांत हो जाते हैं और इनका दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.

5. सर्व पितृ अमावस्या को काले तिल से तर्पण
इस साल सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को है, उस दिन आप काले तिल और जल से पितरों को तर्पण दें. इससे आपका पितृ दोष दूर होगा और पितर भी प्रसन्न होंगे.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Pitru Paksha

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments