Google search engine
HomeAstroPitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में भूलकर भी न खाएं यह फल,...

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में भूलकर भी न खाएं यह फल, नाराज हो जाएंगे पितर, लेकिन यह फल कर देगा खुश

हाइलाइट्स

पितृ पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए अपने अचारण, खानपान आदि में बदलाव करते हैं.
पितृ पक्ष के समय में आपको केले का सेवन करना चाहिए.
केला खाने और दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं.

इस समय पितृ पक्ष चल रहा है, जिसका समापन 14 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या को होगा. पितृ पक्ष के समय में पितरों को खुश करने के लिए अपने अचारण, खानपान आदि में बदलाव करते हैं. नियमों का पालन करते हैं ताकि पितर नाराज न हों. पितरों के नाराज होने से पितृ दोष लगता है, परिवार में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. इन सबसे बचने के उपाय किए जाते हैं. पितृ पक्ष में खानपान पर विशेष ध्यान देते हैं. आज काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि पितृ पक्ष के समय में कौन से फल खाने चाहिए और कौन सा फल नहीं खाना चाहिए.

पितृ पक्ष में भूलकर भी न खाएं यह एक फल
ज्योतिषाचार्य भट्ट बताते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान एक ऐसा फल है, जिससे भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. कीवी को श्राद्ध पक्ष में खाना वर्जित है क्योंकि उसे तामसिक माना जाता है. उसे मांसाहार से जोड़कर देखते हैं. इस वजह से कीवी पितृ पक्ष में नहीं खाते हैं.

पितृ पक्ष में कौन सा फल खाना चाहिए?
पितृ पक्ष के समय में आपको केले का सेवन करना चाहिए और केले का दान भी पितरों के लिए करना चाहिए. केला खाने और दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं क्योंकि यह भगवान विष्णु का प्रिय फल है.

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन

भगवान विष्णु को केले का भोग लगाते हैं. केले के पौधे में श्रीहरि का वास होता है. उनके आशीर्वाद से मोक्ष की प्राप्ति होती है और वैकुंठ में उनके श्रीचरणों में जीवात्मा को स्थान प्राप्त होता है. आत्मा को जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है.

पितृ पक्ष में सभी रसीले फलों को खाने की मान्यता है. हां, यदि कोई फल कड़वा है तो उसे न खाएं. पितृ पक्ष के समय में कड़वी और तीखी वस्तुओं को खाने की मनाही है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले 4 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, शनि बदलेंगे चाल, कुंभ में होंगे मार्गी, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

पितृ पक्ष में क्या दान करें?
पितृ पक्ष के समय में पितरों की तृप्ति के लिए दान करने का विधान है. इस समय आप जिन भी वस्तुओं का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करते हैं तो वह आपके पितरों को प्राप्त होता है. पितृ पक्ष में हर व्यक्ति को केला, दही, दूध से बनी सफेद मिठाई और पान का बीड़ा जरूर दान करना चाहिए. दान के साथ ब्राह्मण को दक्षिणा जरूर दें. दक्षिणा में कोई एक बर्तन दे सकते हैं. इन वस्तुओं के दान से पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments