Google search engine
Homeराजस्थानPolice used mild force on the crowd of supporters of Elvish Yadav...

Police used mild force on the crowd of supporters of Elvish Yadav in Behror Alwar

ऐप पर पढ़ें

Elvish Yadav in Behror Alwar:राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में अलवर के बहरोड़ में एल्विश यादव के समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने बेरिकेड्स तोड़कर एल्विश यादव को घेर लिया। बाउंसरों ने डंडे बरसाए तो अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों को चोटें आई है। समर्थकों की भीड़ ने बल्लियां और टीनशेड्स उखाड़ दिए। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भगदड़ में समर्थक बाइकों पर गिरकर हुए चोटिल। एल्लिश को देखने में बढ़ी संख्या में उमड़ी भीड़। दरअसल, बिग बॉस OTT-2 के विनर एल्विश यादव आज बहरोड़ आए थे। विधानसभा चुनाव से पहले आज भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शानू यादव ने अपने ट्रस्ट के 9 साल पूरे होने पर “राठ युवा उमंग’ कार्यक्रम बहरोड़ कुण्ड़ रोड़ पर आयोजित किया गया था। डॉ. यादव ने अपने ट्रस्ट की आड़ में चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए एल्विश यादव का कार्यक्रम रखा था। यहां एल्विश यादव करीब 20 मिनट ठहरने के बाद गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए।

पुलिस का जाब्ता रहा तैनात 

करीब एक महीने से कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। बिग बॉस OTT-2 के विनर और देसी कलाकार के साथ-साथ यूट्यूबर एल्विश यादव के कारोड़ों फैंस देश के विभिन्न राज्यों में हैं। उसे देखने के लिए हजारों की भीड़ बहरोड़ के कुंड रोड़ पर पहुंच गई थी। जिसे काबू करने के लिए सैकड़ों की संख्या में हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली से बाउंसर बहरोड़ पहुंचे। पुलिस का जाब्ता और अधिकारी भी तैनात रहे।कार्यक्रम में भीड़ अत्यधिक थी। लोग मकानों की छतों, दीवारों पर चढ़कर एल्विश का देख रहे थे। एल्विश ने मंच से ऐलान किया कि उनकी तबीयत खराब है और ज्यादा बोल नहीं सकते। इसके लिए उन्हें जल्दी जाना है। वे सभी का आभार जताकर वीआईपी गेट से निकलने लगे।

बेकाबू भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया

सामने ग्राउंड में उन्हें देखकर सामने खड़ी युवा फैंस की भीड़ अपना धैर्य खो बैठी और बैरिकेड्स को तोड़कर गाड़ी के पास आ गई। यहां गिनती के 10 से 12 बाउंसर थे। जिन्हें भीड़ को काबू करने मुश्किल था, लेकिन पास में खड़े सैकड़ों बाउंसरों भीड़ और उड़ते हुए धूल के गुब्बार को देखकर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। जैसे ही एल्विश यादव यहां से रवाना हुए। पांडाल में मौजूद हजारों लोग खड़े होकर रवाना हो गए। हर कोई उन्हें नजदीक से देखना चाहता था।एल्विश ने युवाओं ने कहा कि मैं भी आप सभी के बीच से ही ऊपर उठा हूं। बस एक चीज मैंने अपनी जिंदगी में नोटिस की और जानी है। अपने एक्सपिरियंस के साथ लाइफ में पेशेंस बहुत जरूर रखें। आप चाहे आईएएस, आईपीएस बने या सरकारी जॉब, जो भी कुछ करना है या बनना है, वो करें, लेकिन पेशेंस के साथ करें। आप मेहनत करोगे और पेशेंस रखोगे तो आपको लाइफ में कोई भी नहीं रोक सकता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments