Pugal News – गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, आटा चक्कियां ठप्प, फोन हुए डिस्चार्ज, जताया आक्रोश।
Pugal News। पुगल क्षेत्र के गांव भुटो का कुआ, नाड़ा , अमरपुरा और भानीपुरा में ग्रामीण इस गर्मी व उमस के वातावरण में अघोषित बिजली कटौती से बुरी तरह से परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन से गांव में बिजली सुचारू नहीं है और पिछले 24 घंटे में मात्र एक घंटे भी बिजली सुचारु रूप से नही है। ग्रामीणो ने बताया कि घरों में आटा भी नहीं है और तीन दिन से अघोषित बिजली कटौती के कारण चक्कियां ठप्प हो गई है। गांव में मोबाइल फोन भी डिस्चार्ज हो गए है इसके अलावा मोबाइल टावर भी बंद पड़े है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सारी रात पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहा ।
RD 750 Gss दिनेश गुर्जर ने बताया
ग्रामीण क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान के कारण RD 750 Gss से निकलने वाली विधुत लाइन मे कई जगह विधुत पोल टूट चुके है जिसे हम विधुत विभाग के कर्मचारी और FRT टीम पिछले तीन से ठीक करने मे लगातार प्रयास कर रही है बसंत कुमार ने बताया की आज शाम तक विधुत व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा।