Google search engine
Homeराजस्थानRajasthan BJP Candidate second list: Tickets of Vasundhara Raje supporters canceled in...

Rajasthan BJP Candidate second list: Tickets of Vasundhara Raje supporters canceled in BJP second list also

ऐप पर पढ़ें

Rajasthan BJP Candate list:  राजस्थान बीजेपी की दूसरी सूची में वसुंधरा राजे गुट का दबदबा रहा है। कुल 83 में से करीब 30 नाम वसुंधरा राजे के समर्थित है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी आलाकमान ने वसुँधरा राजे की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की है। वसुंधरा राजे, कालीचरण सराफ, प्रताप सिंघवी, कैलाश वर्मा, सिद्धी कुमारी, मंजू बाघमार, संतोष अहलावत, सामाराम गरासिया, गोविंद प्रसाद, कालूराम मेघवाल, नरेंद्र नागर, कैलाश मीणा, अनिता भदेल, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेन्द्र सिंह, नरपत राजवी, ओटाराम देवासी, संतोष बावरी, गोपीचंद मीणा, छगन सिंह, शोभा चौहान, अभिषेक मटोरिया, जगसीराम कोली, रामस्वरूप लांबा, मानसिंह किनसरिया और गुरदीप शाहपीणी।

राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी 

बीजेपी ने 83 उम्मीदवार घोषित किए है। हालांकि, इस सूची में भी  वसुंधरा राजे समर्धकों के पर कतर दिए है। जयपुर की सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट दिया है। उनके स्थान पर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया है। जबकि स्पीकर सीपी जोशी के सामने नाथद्वारा से महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया गया है। वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी। मालवीय नगर से कालीचरण सर्राफ को टिकट दिया गया है। बता दें पहली सूची में बीजेपी ने 41 उम्मीदवार घोषित किए थे। 

पहली सूची में भी कटे थे टिकट

बता दें इसस पहले बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों को सूची जारी की थी। उस सूची में भी वसुंधरा राजे समर्थकों के टिकट काट दिए थे। पहली सूची में झोटवाड़ा से राजे समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट दिया था। उनके स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है। इसका भारी विरोध भी हो रहा है। 

अब तीसरी सूची का इंतजार 

सियासी जानकारों का कहना है कि अब देखना है कि वसुंधरा राजे समर्थक माने जाने वाले पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को टिकट मिलता है या नहीं। परनामी आदर्श नगर विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं। हालांकि, दूसरी सूची में उनका नाम नहीं है। माना जा रहा है कि परनामी का टिकट कट सकता है। जानकारों का कहन है कि दोनों सूचियों का तुलनात्मक अध्ययन करने से साफ जाहिर हो रहा है कि एक-एक करके वसुंधरा राजे समर्थकों के टिकट काटे जा रहे हैं।दिए भी जा रहे हैं। बीजेपी आलाकमान की  संतुलन बनारे की कोशिश की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments