Google search engine
Homeराजस्थानRajasthan Election 2023 BJP MP kirori lal meena says on ED raid...

Rajasthan Election 2023 BJP MP kirori lal meena says on ED raid Chief Minister braid will also be caught

ऐप पर पढ़ें

Rajasthan Elections News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। एक तरफ जहां सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटीं हैं वहीं, सीएम अशोक गहलोत के करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। शुक्रवार सुबह से 6 स्थानों पर जारी इन रेड के चलते राजस्थान का सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। राज्यसभा सांसद और राजस्थान में बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कि ईडी को आरपीएससी चेयरमैन को बुलाना चाहिए। मुख्यमंत्री जी की चोटी भी पकड़ ली जाएगी।’

साथ ही उन्होंने जोधपुर और डूंगरपुर में हुई ईडी की रेड के बाद गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का काला धन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘इन लॉकर्स में सोना भी है। मीणा ने प्लाजा में धरना भी दिया। उन्होंने पहले ED को पेपर लीक मामले में कई बार शिकायतें की हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के करीबियों का काला धन इन्हीं लॉकर्स में रखा है। उन्होंने पुलिस से लॉकर खोलने की मांग की। हालांकि, मीणा ने यह खुलासा नहीं किया कि लॉकर किसके हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने मीणा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया के सामने दावा किया, ‘लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना है। मैं तब तक गेट पर बैठा रहूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि लॉकर किसके हैं। मीणा ने कहा, ‘मैं नामों का खुलासा बाद में करूंगा क्योंकि अगर मैं अभी खुलासा करूंगा, तो राजनीतिक दबाव में लॉकर नहीं खोले जाएंगे।’ प्रेस क्लब से मीणा ने मीडिया से उस भवन तक उनके साथ चलने को कहा जहां के लॉकरों में उनके दावे अनुसार काला धन रखा है। वह मीडिया के साथ उस भवन में गए जहां लॉकर हैं। उन्होंने कहा, ‘जयपुर पुलिस को लॉकर खोलने चाहिए।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments