ऐप पर पढ़ें
Rajasthan Election: राजस्थान में बसपा ने 10 प्रत्याशी घोषित किए है। बसपा अब तक दो दर्जन प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा द्वारा जारी सूची के अनुसार भरतपुर से गिरीश चौधरी, आमेर से मुकेश शर्मा, कामां से शकील खान, महुवा से बनवारी मीणा, टोडाभीम से राम सिंह मीणा, सपोटरा से कल्लू उर्फ विजय, गंगापुर से रंगलाल मीणा, नीमकाथाना से गीता सैनी और हिंडोन से अमर सिंह बंशीवाल को टिकट दिया गया है। जबकि बांदीकुई से पूर्व में घोषित भवानी सिंह के स्थान पर उमेश शर्मा को टिकट दिया गया है।