ऐप पर पढ़ें
Bsp candidate list Rajasthan: राजस्थान में आचार संहिता लगते ही बसपा ने 6 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाब ने यह जानकारी दी। जारी आदेश के अनुसार डीग-कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बानसूर से मुकेश यादव, बयाना-रूपवास से मदन मोहन भंडारी और दौसा से रामेश्ववर बनियाना गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें डीग-कुम्हेर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है। डीग-कुम्हेर में एससी के वोटर्स खासी तादात में है। बीएसपी ने रणनीति के तहत मंत्री विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ ब्राह्मण कार्ड खेला है। सियासी जानकारों का कहना है कि एससी और ब्राह्मण वोट एक जगह आ जाते हैं तो विश्वेंद्र सिंह के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। बसपा अभी तक कुल 10 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे पहले 4 प्रत्याशी घोषित किए थे।
किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं
इससे पहले अगस्त में बसपा ने 4 प्रत्याशी घोषित किए थे। इनमें धौलपुर से रितेश शर्मा, भरतपुर के नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई से खेमकरण तैली को अपना उम्मीदवार बनाया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस बार कांटे का मुकाबला
सियासी जानकारों का कहना है कि डीग को जिला बनाने का लाभ मंत्री विश्वेंद्र सिंह को मिल सकता है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि डीग को जिला बनाए जाने से कुम्हेर के लोगों की नाराजगी विश्वेंद्र सिंह को उठानी पड़ सकती है। बता दें पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में बसपा का खासा जनाधार है। विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा ने पूर्वी राजस्थान से ही 5 सीटें जीती थी। जबकि कई सीटों पर बसपा के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे।