Google search engine
Homeराजस्थानRajasthan Election News: Sachin Pilot reaction on BJP MP Ramesh Bidhuri being...

Rajasthan Election News: Sachin Pilot reaction on BJP MP Ramesh Bidhuri being made in-charge of Tonk

ऐप पर पढ़ें

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाए जाने पर पहली बार सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है। सचिन पायलट ने कहा कि  मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं जनता पर छोड़ता हूं। वह निर्णय करेगी। बीजेपी का खुद का निजी निर्णय है टोंक में किसको प्रभारी लगाए हम इसपर टिप्पणी नही करना चाहते, लेकिन इसका निर्णय जनता कर देगी किसको वोट करना है , किसने विकास किया है, मै इसका निर्णय जनता पर छोड़ता हूं। किसको कहां से चुनाव लड़ना है। किसको प्रभारी बनाना है। यह बीजेपी का निर्णय है। पब्लिक अपने आप निर्णय कर लेगी। किसको कहां वोट डालना है। हर दल करता है। उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी जो पार्टी के लिए काम करते हैं। मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं जनता पर छोड़ता हूं। वह निर्णय करेगी। किसको वोट डालना है। किसकों नहीं। सचिन पाचलट ने फिर कहा कि जो जितना वाला होगा। उसकी को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी। यह पार्टी का निर्णय है। हमारे पर्यवेक्षक जिलों का दौरा कर रहे हैं। फीडबैक ले रहे हैं। 

मीडिया दो दबाना चाहती है सरकार 

सचिन पायलट आज अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दो दिवसीय दौरे पर है जहां आज वो कार्यकर्ताओं के बीच में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। पायलट जी का जयपुर से टोंक जाते व्यक्त जगह जगह कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत। पायलट ने कहा कि मीडिया का जो स्वतंत्र वातावरण उसको दमन और सत्ता की ताकत से  उसे केन्द्र सरकार दबाना चाहती हैं । जो भाजपा की सरकार केन्द्र में है । वो इस बात से अब डर रही है की  जो जनमानस है उसकी सोच में बदलाव आया है और वो परिवर्तन चाहती है। पायलट ने कहा कि देश में जनता अब परिवर्तन चाहती है और इसकी शुरुआत हो चुकी है पांचों राज्यों में कांग्रेस चुनाव जीतेगी, और 2024 का चुनाव निर्णायक चुनाव होगा। 

रमेश बिधूड़ी आए थे सुर्खिओं में 

बता दें बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिला का प्रभारी बनाया है। राजस्थान के टोंक जिले के प्रभारी बनने के बाद रमेश बिधूड़ी राज्य में चुनावी अभियान में भी जुट गए हैं। उन्होंने जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ बैठक भी की थी। टोंक सचिन पायलट का निर्वाचन क्षेत्र है। विधानसभा चुनाव 2018 में पायलट ने 53 हजार से ज्यादों वोटों से जीत हासिल की थी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments