ऐप पर पढ़ें
Rajasthan Election: राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। सीएम अशोक गहलोत जोधपुर जिले की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने दूसरी सूची में सरदारशहर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनाव लड़ने पर फिलहाल संस्पेस बना हुआ है। दूसरी सूची में प्रत्याशी का एलान नहीं करने से साफ जाहिर है कि सीएम गहलोत के सामने बीजेपी मजबूत प्रत्याशी खड़ा कर सकती है। इसकें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम सबसे आगे चल रहा है।
बीजेपी गहलोत-पायलट को उलझाए रखना चाहती है
हालांकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कह चुके हैं कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन साथ में उनका यह भी कहना है कि पार्टी के आदेशों की अनदेखी भी नहीं कर सकते हैं। शेखावत के प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि स्वागत है। देशभर में चर्चा रहेगी। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी की रणनीति है कि सीएम गहलोत और सचिन पायलट को उनके विधानसभा क्षेत्रों में ही उलझाए रखे। इसलिए दोनों के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी तो टिकट दिए जाएंगे।
कड़ा मुकाबला हो सकता है
सियासी जानकारों का कहना है कि शायद यही वजह है कि बीजेपी ने टोंक और सरदारशहर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी मजूबत प्रत्याशी की तलाश में है। हालांकि, सरदारशहर के सियासी समीकरण सीएम गहलोत के अनुकूल है। सियासी जानकारों का कहना है कि सीएम गहलोत और सचिन पायलट अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक दिन भी प्रचार करने के लिए नहीं जाते हैं तब भी आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि गहलोत के खिलाफ शेखावत चुनाव लड़ते है तो करीबी मुकाबला हो सकता है। सियासी जानकारों का कहना है कि गहलोत के खिलाफ शेखावत चुनाव लड़ते है तो करीबी मुकाबला हो सकता है।