ऐप पर पढ़ें
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3 हजार 578 पदों की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता मापतौल परीक्षा प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व अपने प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एवं https// recruitment2.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। मित्तल ने अभ्यर्थियों को आधिकारिक सूचना के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करने का आग्रह किया है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
यह फीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी के लिए 400 रुपये तय की गई है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या राजस्थान ई-मित्र पर कैश के जरिये किया जा सकता है।मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12 वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। पुलिस दूरसंचार यूनिट पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस से पास होना चाहिए। ड्राइविंग पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास LMV / HMV लाइसेंस होना जरूरी है।
अधिकतम आयु
काॅन्स्टेबल पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2006 है। अधिकतम उम्र की गिनती पुरुषों के लिए 2 जनवरी 2001 और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1995 तय की गई है। ड्राइवर पद के लिए पुरुषों की उम्र 2 जनवरी 1997 और महिलाओं की उम्र 2 जनवरी 1992 तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।