Heavy Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश और ओले, लेकिन 8 अक्टूबर से रहेगा शुष्क मौसम – जानें किन जिलों में बरसे बादल
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और ओले गिरे। भीलवाड़ा में 100 मिमी तक वर्षा दर्ज। मौसम विभाग ने कहा– 8 अक्टूबर से रहेगा शुष्क मौसम और तापमान गिरेगा 5 डिग्री तक।
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश और ओले, लेकिन 8 अक्टूबर से रहेगा शुष्क मौसम
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, कोटा, उदयपुर और अन्य जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई।
कई जिलों में भारी बारिश और ओले
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा के भैंसरोडगढ़ और चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के रावतसर और हनुमानगढ़ में 67 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ जगहों पर ओले गिरने से फसल को नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं।
आज रहेगा सबसे ज्यादा असर
विशेषज्ञों का कहना है कि आज यानी 6 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभागों में तेज हवाओं (30–40 किमी/घंटा) के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। शेखावाटी, जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।
7 अक्टूबर से बारिश कम, 8 से रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 7 अक्टूबर से बारिश का असर धीरे-धीरे कम होगा। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। वहीं 8 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि अगले दो दिनों तक खेतों में कटाई या नई बुवाई से बचें और मौसम के अपडेट पर नजर बनाए रखें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0