RD 750 वन विभाग इकाई के कर्मचारी के साथ गाली गलौज व मारपीट, दो के खिलाफ़ मामला दर्ज
गजनेर थाना क्षेत्र के आरडी 802 पर सहायक वनपाल घनश्याम पुत्र किशन मीणा ने बताया कि दिनाक 17/10/2023 को सुबह 8 बजे अवैध लकड़ी से पिकअप गाडी भरकर जमाल खां पुत्र नसीर खां आरडी 802 की तरफ गया उस समय मैं गस्त कर रहा था।
पिकअप गाडी का पीछा करते हुए जमाल खां के घर पहुंच गए वहा जमाल खां और उसके मामा अजीज खान ने जाति सूचक गालियां निकाली और मारपीट करने लगे मेरा मोबाइल भी छीन लिया।
घनश्याम ने जमाल खां और अजीज खां निवासी रणधीसर के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।