ऐप पर पढ़ें
Rajasthan Elections RLD-congress alliance: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अब प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के साथ आरएलडी की भी एंट्री हो चुकी है। इसी बीच मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर में युवा किसान सम्मेलन को संबोधित किया। जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछली बार दो सीटों पर गठबंधन हुआ था। लेकिन इस बार हम चाहते हैं कि ज्यादा सीटों पर गठबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी सीटें जहां कांग्रेस हार गई थी, उन सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल जीतने का काम कर सकती है। यदि कांग्रेस विश्वास करें तो राष्ट्रीय लोकदल कई सीट गठबंधन के साथ इस बार राजस्थान में चुनाव जीत कर आएगी।
उन्होंने कहा कि जयंत ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने नहीं जा रही है। हम सिर्फ उन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं जिन पर कांग्रेस-आरएलडी का गठबंधन मजबूती से उभरता है। यह बृज क्षेत्र राष्ट्रीय लोकदल के साथ पहले से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मंशा जाहिर करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि चूरू, सीकर और झुंझुनू इलाकों में भी हमारी पार्टी का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि राज्य में विधायकों की जो भी मांग थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें सभी चीजें मुहैया कराई हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ईआरसीपी के लिए कोई सहायता नहीं दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह की परियोजना को पूरा करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को रालोद विधायक एवं मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गठबंधन सरकार के विजन को आगे बढ़ाते हुए गांव जाटोली राठभान में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन कार्यक्रम चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। साथ ही जयंत के नेतृत्व में किसान भाइयों एवं युवा शक्ति की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें देश की वर्तमान स्थिति एवं युवाओं एवं किसानों के सर्वांगीण विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। गर्ग ने जयंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ”आपने और भरतपुर के पूरे नेतृत्व ने मुझे जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए मैं जयनत का आभारी हूं।”
गौरतलब है कि साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में आरएलडी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर भरतपुर और मालपुरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। भरतपुर से पार्टी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं। भरतपुर विधानसभा सीट पर लगभग 88,000 जाट एक बड़ा वोट बैंक हैं और वे आरएलडी पार्टी का समर्थन करते हैं।