Google search engine
Homeराजस्थानRoad Accident In Rajasthan: Four killed18 injured in road accident in Pratapgarh...

Road Accident In Rajasthan: Four killed18 injured in road accident in Pratapgarh district of Rajasthan

ऐप पर पढ़ें

Road Accident In Rajasthan : राजस्थान के प्रतापगढ़ में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबििक सांवलिया के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 18 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रतापगढ़-बांसवाड़ा NH-56 पर हु है।

इन घायलों ने तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक मृतकों में सुहागपुरा क्षेत्र के नाथूलाल (60) पुत्र नारिया मीणा निवासी लंबा डबरा, रूपलाल (45) पुत्र मॉर्निंग मीणा, हीरालाल (50) पुत्र वाजिया मीणा, गोपाल (62) पुत्र रत्न मीणा सभी निवासियां लांबा डाबरा सभी सुहागपुरा थाना क्षेत्र के हैं। वहीं, नारायण पुत्र हूरजी मीणा, दल्ला पुत्र आशिया मीणा, अशोक पुत्र मोहन मीणा, धर्मेंद्र पुत्र हुर्ता मीणा, कालू पुत्र रावजी मीणा, सूरजमल पुत्र गणेश मीणा, हूरता पुत्र धावरा मीणा, रूपा पुत्र हकरा मीणा, हेमराज पुत्र नंद मीणा, तोलकी बाई पत्नी हेमराज मीणा, चोरबन पुत्र हुर्जी मीणा, प्रभु लाल पुत्र कमल मीणा,मोहन पुत्र ललिया मीणा सभी निवासी लांबा डाबरा के रहने वाले हैं।

बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी

सांवलिया के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 18 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।घटना शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रतापगढ़-बांसवाड़ा NH-56 पर कचोटियां गांव में हुई। जानकारी के अनुसार बस में 41 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुहागपुरा तहसील (प्रतापगढ़) के रहने वाले है।  जानकारी के अनुसार सभी यात्री शनिवार सुबह करीब 4 बजे चित्तौड़गढ़ में शनि महाराज और सांवलिया जी के दर्शनों के लिए निकले थे। सुहागपुरा से निकलने बाद दो किलोमीटर दूर कचोटियां गांव में हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राहगीरों ने निजी वाहनों से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments